दिल्ली बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन शुरू हो रही है और आशीर्वाद यात्रा में 20 लाख लोगों से संपर्क करने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं दावा यह भी है कि बढ़-चढ़कर समाज का हर वर्ग आशीर्वाद देने में शामिल हो रहा है. बीजेपी का यह मानना है ओबीसी को आरक्षण मंत्रिमंडल में पर्याप्त भागीदारी से बनी माहौल को अपने पक्ष में कर लेना है. नए मंत्रियों के लिए भारतीय जनता पार्टी देशभर में जन आशीर्वाद यात्रा निकालेगी. दिल्ली में होने वाली चार दिवसीय इस जन आशीर्वाद यात्रा में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी शामिल होंगी.
दिल्ली में यात्रा 170 किलोमीटर की रहेगी जो सभी सातों संसदीय क्षेत्रों से होकर निकलेगी. हरदीप पुरी जहां तीन दिन की यात्रा में 272 कार्यक्रमों में शामिल होंगे वहीं मीनाक्षी लेखी यात्रा के दौरान 47 कार्यक्रमों में भाग लेंगी.
इन कार्यक्रमों में महिला, युवा, दलित, व्यापारी, वकील, इंजीनियर्स, डॉक्टर्स, रिटायर्ड सिविल डिफेंस के अधिकारी, विभिन्न क्षेत्रों की आर.डब्ल्यू.ए. और धार्मिक-समाजिक संगठन भाग लेंगे. पीएम मोदी ने देश में पहली बार अपने मंत्रीमंडल में 27 दलित समाज से, 12 अनुसूचित जाति से और 8 अनुसूचित जनजाति से मंत्रियों को शामिल किया है. वहीं 11 महिलाओं को मंत्रीमंडल में शामिल कर एक नया मापदंड कायम किया है.
क्लिक करें- दिल्ली-NCR में 15 अगस्त को ये रूट्स रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले पढ़ लें एडवाइजरी
चार दिवसीय इस जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत 16 अगस्त से हो रही है जो कि 19 अगस्त तक चलेगी. 16, 17 और 18 तारीख को मीनाक्षी लेखी न्यू दिल्ली लोकसभा, चांदनी चौक लोकसभा, ईस्ट दिल्ली लोकसभा और नॉर्थ-ईस्ट लोकसभा के कुछ भाग में जनसंपर्क करेंगी जबकि श्री हरदीप सिंह पुरी 16, 17 और 19 अगस्त को वेस्ट दिल्ली लोकसभा, नॉर्थ-वेस्ट लोकसभा, साउथ दिल्ली लोकसभा और नॉर्थ-ईस्ट लोकसभा के कुछ हिस्से में जनसंपर्क करेंगे.
यात्रा की शुरुआत टीकाकरण केंद्रों से की जाएगी और यात्रा के दौरान मंत्री प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना केंद्र पर जाएंगे. साथ ही उज्जवला योजना के अंतर्गत ऑनलाइन गैस के चूल्हे देंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री उदय योजना के अंतर्गत अनाधिकृत कॉलोनियों में लाभार्थियों को रजिस्ट्री दी जाएगी. यात्रा मंदिर, गुरुद्वारा, वाल्मीकी की मंदिरों से होती हुई शाम को जनसभा में बदल जाएगी.