scorecardresearch
 

देशभर में जन्माष्टमी की धूम, दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में जुटे हजारों भक्त

दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में साज-सज्जा के साथ सुबह 4.30 बजे पहली आरती के साथ कृष्ण जन्म उत्सव की शुरुआत हुई. यहां हजारों की संख्या में भक्त अपने भगवान कान्हा के दर्शन के लिए पहुंचे.

Advertisement
X
सुबह 4.30 बजे हुई पहली आरती
सुबह 4.30 बजे हुई पहली आरती

Advertisement

कृष्ण जन्माष्टमी पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है. राजधानी दिल्ली में सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गई.

दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में साज-सज्जा के साथ सुबह 4.30 बजे पहली आरती के साथ कृष्ण जन्म उत्सव की शुरुआत हुई. यहां हजारों की संख्या में भक्त अपने भगवान कान्हा के दर्शन के लिए पहुंचे.

आरती के साथ गीत-संगीत पर महिलाओं ने नृत्य भी किया. सुबह की इस आरती में हर भक्त झूम रहा था. बता दें कि पूरे दिन चलने वाले इस उत्सव में लोग व्रत रखते हैं और रात 12 बजे कष्ण जन्म होता है. मंदिरों में पहुंचे भक्तों की माने तो साल भर उन्हें इस दिन का इंतजार रहता है.

Advertisement
Advertisement