दिल्ली में शुक्रवार को धरने-प्रदर्शन का दिन रहा. आरक्षण की मांग पर आंदोलन कर रहे जाटों ने शुक्रवार को गाजीपुर में जाम लगा दिया, तो राजघाट के पास सिखों ने सज्जन कुमार को फांसी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रगति मैदान के पास हिंदू संगठनों का भी प्रदर्शन हुआ.
आरक्षण की मांग पर आंदोलन कर रहे जाटों ने शुक्रवार को गाजीपुर में जाम लगा दिया. बसों में सवार होकर जाट जंतर-मंतर की ओर कूच कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनको रोक दिया. इस पर जाट वहीं जाम लगाकर बैठ गए. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाया, इस दौरान पूरे एनएच-24 में कुछ घंटों के लिए जाम लग गया.
वहीं, राधा-कृष्ण के बारे में अदालत की टिप्पणी के खिलाफ हिन्दू संगठनों ने प्राचीन भैरो मंदिर से विरोध मार्च निकाला. मार्च में बड़ी तादाद में महंत और बाबा भी शामिल थे. आरोप लगाया गया कि इस टिप्पणी से लोगों की भावनाओं को चोट पहुंची है और इसे वापस लिया जाना चाहिए. प्रदर्शन की वजह से इलाके में जाम लग गया और लोगों को भारी दिक्कत हुई.