दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया है. प्रोफेसर पर यौन-शोषण का आरोप लगा है. उन पर ये आरोप यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने लगाया है.
हालांकि इस मामले में पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है. क्योंकि पीड़िता ने अबतक पुलिस को कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि संस्पेंड किए गए प्रोफेसर, सेंटर ऑफ सोशल मेडिसीन और कम्युनिटी हेल्थ विभाग में पढ़ाते थे. प्रोफेसर का नाम के आर नायर बताया जा रहा है.