scorecardresearch
 

JNUSU Election: जेएनयू में चार साल बाद छात्रसंघ चुनाव का ऐलान, 22 मार्च को वोटिंग, 24 मार्च को आएंगे नतीजे

जेएनयू में चार साल बाद छात्रसंघ चुनाव का ऐलान कर दिया गया है. इस बार 22 मार्च को वोटिंग होगी, उसके बाद 24 मार्च को अध्यक्ष समेत सभी पदों पर जीते हुए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जाएगा.

Advertisement
X
JNU में छात्रसंघ का चुनाव
JNU में छात्रसंघ का चुनाव

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संघ (Jawarlal Nehru University Student Union) के चुनाव की घोषणा चार साल बाद कर दी गई है. इस बार स्टूडेंट यूनियन के चुनाव 22 मार्च को होंगे. जेएनयू (JNU) की इलेक्शन कमेटी ने छात्र संघ चुनावों की घोषणा करते हुए बताया कि 11 मार्च को वोटर लिस्ट तैयार होगी और 14 मार्च से उम्मीदवारों का नामांकन शुरू होगा. 

Advertisement

2023-24 के छात्रसंघ चुनाव की वोटिंग 22 मार्च को होगी. इसके बाद वोटों की गिनती होगी और 24 मार्च को अंतिम परिणामों की घोषणा की जाएगी. पैनल ने वोटर्स की स्थिति में किसी भी संभावित सुधार की अनिवार्य आवश्यकता पर बल दिया है. नामांकन दाखिल करने से काफी पहले सूची बनानी होगी. 

अध्यक्ष पद के दावेदार करेंगे बहस

चुनाव प्रक्रिया के अलावा, समिति ने कई अन्य प्रमुख आयोजनों की योजनाओं के बारे में भी बताया है. ऐसा ही एक आयोजन स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष पद की बहस है, जिसे उम्मीदवारों के बीच खुली बातचीत के लिए किया गया है. इसके अलावा जीबीएम की एक सीरीज होगी, जो सामयिक मुद्दों पर बातचीत और विचार-विमर्श का एक मंच होगी.  

इलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने इन आयोजनों के महत्व को बताते हुए कहा कि ये न केवल उम्मीदवारों और मतदाताओं के बीच बातचीत की सुविधा प्रदान करते हैं बल्कि चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और अखंडता भी सुनिश्चित करते हैं. उन्होंने छात्रों से इन सभी आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग लेने और संस्थान के भविष्य के नेतृत्व को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आग्रह किया. 

Advertisement

इसके अलावा कुमार ने कहा कि जीबीएम के लिए विस्तृत कार्यक्रम चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची की पुष्टि होने के बाद ही जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि समिति जेएनयू की समृद्ध लोकतांत्रिक परंपराओं को कायम रखते हुए चुनाव को सुचारू और निष्पक्ष रूप से चलाने के लिए गहराई से प्रतिबद्ध है.  

2019 में हुआ था पिछली बार चुनाव 

बता दें कि जेएनयू छात्रसंघ का पिछला चुनाव साल 2019 में हुआ था, जिसमें लेफ्ट की प्रत्याशी आइशी घोष ने चुनाव जीता था. उसके बाद कोविड की वजह से चुनाव स्थगित हुआ था. इस बार चार साल बाद छात्रसंघ चुनाव होने जा रहे हैं, जिसको लेकर सभी दलों के छात्र दल उत्साहित हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement