दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. करीब 9 हजार स्टूडेंट आज वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं. नतीजे रविवार को घोषित किए जाएंगे.
इस बार छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए छह प्रत्याशी मैदान में है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने भी सभी पदों के लिए उम्मीदवार खड़े किए हैं. जबकि कांग्रेस से संबद्ध राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार खड़ा किया है.
वहीं, यूनाइटेड लेफ्ट, जिसमें ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI), डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (DSF) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) शामिल हैं, सभी चार पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पर चुनाव लड़ रहे हैं.
बता दें कि जवाहर लाल यूनिवर्सिटी में बुधवार को कैंपस में प्रेसिडेंशियल डिबेट का आयोजन किया गया था जिसमें विभिन्न छात्र इकाइयों के उम्मीदवारों ने पूरे जोर-शोर से अपने मुद्दों को छात्रों के बीच रखा. प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान कैंपस के मुद्दों के अलावा धारा 370 हटाने और मॉब लिंचिंग जैसे मुद्दे भी छाए रहे जिसके जरिए उम्मीदवारों ने अपने विरोधियों पर निशाना साधा.