scorecardresearch
 

जेसिका लाल मर्डरः झूठी गवाही देने वाले दो पर चलेगा केस

जेसिका लाल मर्डर केस में झूठी गवाही देने के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने दो आरोपियों के खिलाफ केस चलाने का आदेश दिया है.

Advertisement
X
दिल्ली हाईकोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट

जेसिका लाल मर्डर केस में झूठी गवाही देने के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने दो आरोपियों के खिलाफ केस चलाने का आदेश दिया है. ये दो आरोपी हैं अभिनेता सायन मुंशी और प्रेम सागर. इस मर्डर केस में झूठी गवाही देने के मामले में 19 लोगों को दोषी ठहराया गया था.

Advertisement

हाईकोर्ट ने झूठे गवाहों पर कार्रवाई के संबंध में 4 मई, 2011 को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

गौरतलब है कि हरियाणा के कांग्रेसी नेता विनोद शर्मा के बेटे मनु शर्मा ने अप्रैल 1999 में मॉडल जेसिका लाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में हाई कोर्ट ने 18 दिसंबर, 2006 को मनु शर्मा को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. मामले में सभी 19 गवाह अदालत में झूठे साबित हुए थे.

Advertisement
Advertisement