scorecardresearch
 

जेसिका मर्डर केस: उम्रकैद काट रहे मनु शर्मा ने HC में दी परोल की अर्जी

मनु शर्मा के वकील ने कहा कि दिल्ली सरकार के पास परोल की अर्जी पिछले 9 हफ्ते से लंबित है, इसलिए कोर्ट में अर्जी लगाई गई है. परोल की अर्जी लगाना उनका अधिकार है.

Advertisement
X
जेसिका लाल मर्डर केस (फाइल फोटो)
जेसिका लाल मर्डर केस (फाइल फोटो)

Advertisement

जेसिका लाल मर्डर केस में उम्रकैद की सजा काट रहे मनु शर्मा ने दिल्ली हाई कोर्ट में परोल की अर्जी लगाई है. दिल्ली सरकार ने मनु शर्मा की परोल अर्जी का विरोध करते हुए कहा कि वे पहले ही ओपन जेल में हैं. सुबह से शाम तक वे जेल से बाहर ही रहते हैं, इसलिए परोल की कोई जरूरत नहीं है. मनु शर्मा के वकील ने कहा कि दिल्ली सरकार के पास परोल की अर्जी पिछले 9 हफ्ते से लंबित है, इसलिए कोर्ट में अर्जी लगाई गई है. परोल की अर्जी लगाना उनका अधिकार है.

निचली अदालत ने मनु शर्मा को बरी कर दिया था लेकिन हाई कोर्ट ने उसे दोषी ठहराया था, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल 2010 में उसकी आजीवन कारावास की सजा बरकरार रखी थी.

अभी हाल में सुप्रीम कोर्ट ने 2002 में नीतीश कटारा की हत्या के मामले के दोषी विकास यादव की परोल याचिका खारिज कर दी थी. 'मौलिक अधिकार' के रूप में विकास की ओर से परोल के लिए आवेदन करने वाले वकील से सुप्रीम कोर्ट ने कहा, वह 25 साल की अपनी सजा पूरी करे.' यादव ने अपने परोल पर दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत में एक विशेष अवकाश याचिका (परोल) दायर की थी.

Advertisement
Advertisement