दिल्ली के करावल नगर इलाके में हथियार बंद बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम में की लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाश हथियार के दम पर सोना और चांदी के गहने लूटकर फरार हो गए. लेकिन दौरान लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. मंगलवार को शाम 04 बजकर 39 मिनट पर ज्वेलरी की दुकान में लूट के बारे में पीसीआर कॉल मिली थी. यह वारदात उस समय हुई जब लोग करवाचौथ के मौके पर खरीददारी कर रहे थे.
आरोपियों ने हैलमेट पहना हुआ था और उनके हाथ में हथियार थे. बदमाश लूटपाट के बाद वहां से भागने की फिराक में थे तभी कर्मचारियों ने एक बदमाश को दबोच लिया और उसकी पिस्टल भी हाथ से छूट गई. लेकिन अन्य दो बदमाश एक राहगीर की बाइक लूटकर फरार हो गए. आरोपी जल्दबाजी में अपनी दो बाइक दुकान के बाहर छोड़ गए, जो चोरी की निकलीं.
पिस्तौल के दम पर ज्वेलरी की दुकान में लूट
दिल्ली पुलिस को एक के बाद एक दो पीसीआर कॉल की गई. पहली शोरूम और दूसरी बाइक लूट की थी. शोरूम पहुंचते ही पुलिस ने गिरफ्त में आए बदमाश को पकड़ा. आरोपी लुटेरे की पहचान नंद नगरी के रहने वाले फैजान के रूप में हुई. फैजान के खिलाफ पहले से तीन मुकदमे दर्ज है.
एक लूटेरे को दबोचा और दो हुए फरार
पुलिस की टीम में आरोपियों के खिलाफ डकैती लूट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फैजान से पूछताछ कर रही है. फैजान से हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने मौके से फरार दोनों आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश में जुटी हुई है. उन्हें पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.