सेंट्रल दिल्ली के झंडेवालान में रानी झांसी रोड पर 3 अगस्त की देर रात एक क्रेटा कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी. एक्सीडेंट के बाद कार और बाइक दोनों में आग लग गई. पुलिस को पीसीआर कॉल पर हादसे की सूचना मिली. कुछ ही देर में पुलिस की टीम फायर ब्रिगेड के साथ घटनास्थल पर पहुंची और धू-धू कर जल रहे वाहनों की आग को काबू में किया.
सीसीटीवी स्कैन करने के बाद, पुलिस ने पाया कि यह हिट एंड रन का केस है. सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि तेज रफ्तार क्रेटा कार ने रैपिडो बाइक वाले को टक्कर मारी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार हवा में उछलकर किनारे जा गिरा. हालांकि, उसकी बाइक को कार ड्राइवर ने 2 किमी तक घसीटा. बाइक के सड़क पर घिसटने के कारण निकली चिंगारी से दोनों वाहनों में आग लगी.
पुलिस जांच में पता लगा है कि दिल्ली एक्साइज डिपार्टमेंट का असिस्टेंट कमिश्नर आरसी मीना कार ड्राइव कर रहा था. बाइक सवार की पहचान गुरविंदर के रूप में हुई, जो रैपिडो में काम करता है. वह इस भयानक हादसे में बाल-बाल बच गया. उसे सिर्फ मामूली चोटें आई हैं. अपनी कार के बोनट से आग की लपटें निकलने और यह महसूस करने पर कि वाहन में आग लग गई है, आरसी मीना ने कार रोक दी और नीचे उतर गया. हादसे में कार और बाइक दोनों पूरी तरह जलकर खाक हो गए.
दिल्ली पुलिस ने कार चालक आरसी मीना का मेडिकल करवाया, जिसमें साफ हुआ कि हादसे के वक्त उसने शराब पी रखी थी. बाइक सवार के पास भी ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. पुलिस ने एक्साइज डिपार्टमेंट के कमिश्नर आरसी मीना के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और हिट एंड रन की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. जली हुई कार और बाइक को जब्त कर लिया गया. मीना को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसे थाने से ही जमानत मिल गई.