scorecardresearch
 

लॉ की डिग्री की जांच के लिए जितेंद्र सिंह तोमर को ले जाया जाएगा बिहार

फर्जी डिग्री मामले में दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर से दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को दूसरे दिन फैजाबाद में पूछताछ की. पुलिस ने कहा कि उन्हें उनकी कानून की डिग्री के वेरिफिकेशन के लिए शुक्रवार को बिहार ले जाया जाएगा.

Advertisement
X
Jitendra Singh Tomar
Jitendra Singh Tomar

फर्जी डिग्री मामले में दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर से दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को दूसरे दिन फैजाबाद में पूछताछ की. पुलिस ने कहा कि उन्हें उनकी कानून की डिग्री के वेरिफिकेशन के लिए शुक्रवार को बिहार ले जाया जाएगा.

Advertisement

तोमर को दिल्ली पुलिस के एसीपी स्तर के अधिकारियों और सात अन्य पुलिसकर्मियों की टीम बिहार ले जाएगी. यहां उन्हें मुंगेर के विश्वनाथ सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडी कॉलेज और भागलपुर की तिल्का माझी यूनिवर्सिटी, जिससे कॉलेज संबद्ध है, ले जाया जाएगा.

गुरुवार को फैजाबाद में हुई वेरिफिकेशन
दिल्ली में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘उनकी मौजूदगी में उनकी कानून की डिग्री का फिजिकल वेरिफिकेशन किया जाएगा.’ पुलिस ने बताया कि मंगलवार को गिरफ्तार किए गए AAP नेता को गुरुवार को फैजाबाद में केएस साकेत पीजी कॉलेज और आरएमएल अवध विश्वविद्यालय ले जाया गया, जहां से उन्होंने बीएससी की डिग्री प्राप्त करने का दावा किया है.

पुलिस ने कहा कि उन्हें परिसरों में ले जाया गया और संस्थान के शिक्षकों तथा अधिकारियों से उनका आमना सामना भी कराया गया. उनके बयान भी दर्ज किये गए. इन शिक्षकों में वे भी शामिल रहे जिन्होंने 1987-88 के बैच को पढ़ाया था. उस साल में पास हुए कुछ विद्यार्थियों से भी बात की गई. तोमर ने इसी साल में बीएससी की डिग्री प्राप्त करने का दावा किया है.

Advertisement

लैब और वॉशरूम नहीं पहचान पाए तोमर
पुलिस ने कहा कि तोमर अपनी क्लास, फिजिक्स की लैब और वॉशरूम नहीं पहचान पाए. फैजाबाद में जांच ने कुल मिलाकर पुलिस के इस शुरुआती निष्कर्ष की पुष्टि की कि तोमर की डिग्रियां फर्जी हैं . दिल्ली की त्रिनगर विधानसभा से विधायक 49 वर्षीय तोमर को दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था.

दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि करीब महीने भर चली जांच में पता चला कि तोमर ने बार काउंसिल ऑफ दिल्ली में रजिस्ट्रेशन के लिए न सिर्फ फर्जी बीएससी डिग्री और कानून की अंकतालिका जमा की थी बल्कि फर्जी माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी दिया था. दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कल कहा था कि कथित फर्जी डिग्री मामले में किसी संगठित गिरोह के शामिल होने की आशंकाओं की भी जांच की जा रही है.

(इनपुट: भाषा)

Advertisement
Advertisement