scorecardresearch
 

'किडनैपर्स ने मेरी कार छीनी, मुझे एंटी नेशनल कहा', JNU के असिस्टेंट प्रोफेसर का दावा

जेएनयू के असिस्टेंट प्रोफेसर ने खुद के किडनैप होने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि आरोपी खुद को मोदी समर्थक बता रहे थे और उन्हें जेएनयू नापसंद था. उन्होंने कहा कि आरोपियों ने जाते वक्त मुझे एंटी नेशनल भी कहा. फिलहाल, पुलिस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है.

Advertisement
X
जेएनयू के असिस्टेंट प्रोफेसर शरद. -फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
जेएनयू के असिस्टेंट प्रोफेसर शरद. -फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिकायत के आधार पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
  • जांच पड़ताल के साथ आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के असिस्टेंट प्रोफेसर शरद बाविस्कर ने दावा किया है कि कैंपस जाते वक्त किडनैपर्स ने उन्हें पहले किडनैप किया और फिर उनकी कार छीन ली. प्रोफेसर ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि आरोपियों की संख्या काफी ज्यादा थी. कार छीनने के बाद उन्होंने मेरा पर्स क्रेडिड कार्ड भी छीन लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि  आरोपी जेएनयू को पसंद नहीं करते थे. जाते-जाते आरोपियों ने मुझे एंटी नेशनल भी कहा.

Advertisement

उधर, प्रोफेसर की शिकायत पर नयारायना थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 365, 392 और 34 के तहत FIR दर्ज की है. साथ ही आरोपियों की तलाश में जुटी है. कथित व्यक्तियों का जल्द से जल्द सुराग लगाने और उनका पता लगाने के लिए टीमों को तैनात किया गया है.

असिस्टेंट प्रोफेसर का सोशल मीडिया पोस्ट.

असिस्टेंट प्रोफेसर ने सोशल मीडिया पर लिखा...

शरद बाविस्कर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं बच गया. जेएनयू वापस जाते समय मेरा अपहरण कर लिया गया था. मेरी कार, मेरा पर्स आरोपियों को सौंपना पड़ा, क्योंकि उनकी संख्या अधिक थी. मेरा क्रेडिट कार्ड भी चोरी हो गया है. मेरी गलती थी कि आरोपियों को जेएनयू पसंद नहीं था. वे सभी मोदी समर्थक होने का दावा कर रहे थे. उन्होंने मुझे देशद्रोही कहा. कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह मैं जेएनयू पहुंचा.  मुझे सिस्टम पर कोई भरोसा नहीं है, लेकिन लोगों पर भरोसा है. शुभ रात्रि.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement