हॉस्टल फीस बढ़ोतरी को लेकर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है. जेएनयू छात्रों और मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय के पैनल के बीच बुधवार को बातचीत बेनतीजा रही. जेएनयू छात्र नहीं माने और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जेएनयू छात्रों के प्रदर्शन के समर्थन में अब दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) का छात्र संघ भी आ गया है. आज गुरुवार को जेएनयू और डीयू के छात्र संघ ने मिलकर मार्च निकाला.
इन सभी की ओर से मांग की गई कि छात्रावास की फीस वृद्धि को तुरंत वापस लिया जाए. हाथ में पोस्टर बैनर के साथ सभी छात्रों ने बढ़ी हुई फीस को वापस लेने की मांग की. छात्रों ने कहा कि यूनिवर्सिटी के 40 फीसदी छात्र ऐसे हैं जो इस बढ़ी हुई फीस को वहन नहीं कर सकते हैं.
वाइस चांसलर को हटाने की भी मांग
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और जेएनयू के छात्रों ने मंडी हाउस से एचआरडी मंत्रालय शास्त्री भवन तक कूच की. हालांकि पुलिस द्वारा उन्हें पार्लियामेंट थाने पर ही रोक दिया गया. इस प्रदर्शन के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. सभी छात्रों ने एक स्वर में छात्रावास की फीस वृद्धि की वापसी की मांग की.
जेएनयू के छात्रों की फीस वृद्धि की वापसी के साथ-साथ, वाइस चांसलर को हटाने और दिल्ली पुलिस के खिलाफ एक्शन की मांग भी करते रहे हैं. हालांकि ABVP के छात्रों ने कहा कि उनकी मांग सिर्फ बढ़ी हुई फीस को वापस लेने की है.
मूवमेंट को गलत दिशाः ABVP
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्टेट सेक्रेटरी सिद्धार्थ ने कहा कि परिषद हमेशा से ही जेएनयू के साथ फीस वृद्धि के खिलाफ खड़ा रहा है, लेकिन जिस तरीके से इस मूवमेंट को गलत दिशा में ले जाया गया और उस पर राजनीतिक रोटियां सेंकी गई, इसको ध्यान में रखते हुए आज ABVP और JNUSU से हटकर अपना अलग प्रोटेस्ट कर रही है, जो MHRD ने हाई पावर कमेटी बनाई है हम उसे रिजेक्ट करते हैं. JNU के VC और नेता इसे सीधे डील करें. JNUSU ने हाई पावर कमेटी के सामने अपने घुटने टेक दिए हैं.
JNU के समर्थन में DUSU
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया, 'DUSU ने JNU को समर्थन करने का फैसला किया है और बुधवार को एचआरडी मंत्रालय तक मार्च निकाला जाएगा. यह लड़ाई उच्च शिक्षा के लिए है. सस्ती शिक्षा अधिकार है और ये विशेषाधिकार नहीं है. JNU और DU के छात्र एचआरडी मंत्रालय तक एक साथ मार्च निकालेंगे. यह मार्च मंडी हाउस से निकाला जाएगा.
DUSU extends it support to JNU and calls for a march to MHRD.Its a fight to reclaim higher education! Affordable education is a right and not a privilege!
Students from JNU and DU would march together to MHRD!
Date: 21st Nov 2019
Time: 2:00 pm
Venue: Mandi House Metro Station pic.twitter.com/cYDFnRh1J7
— ABVP Delhi (@ABVPDelhi) November 20, 2019
बेनतीजा रही एचआरडी पैनल की बैठक
जेएनयू के छात्रों और एचआरडी मंत्रालय के पैनल के बीच बुधवार को बातचीत हुई. बैठक के बाद छात्रों ने विरोध जारी रखने का ऐलान किया तो एचआरडी पैनल ने बातचीत को साकारात्मक बताया. अगली मुलाकात शुक्रवार को होगी. तब तक छात्र अपना आंदोलन जारी रखेंगे.
#JNU में फीस बढ़ोतरी और नए नियमों के विरोध में छात्र आक्रोश में हैं..उनके मुद्दे और समस्याएं समझने की कोशिश की संवाददाता @Milan_reports ने #ReporterDiary
More videos: https://t.co/mf6keLW7vJ pic.twitter.com/8qRt0kOPXl
— आज तक (@aajtak) November 20, 2019
पुलिस कार्रवाई के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन
इस बीच सोमवार की पुलिस कार्रवाई के विरोध में बुधवार को जैसे ही छात्रों का हुजूम जेएनयू कैंपस से निकल कर दिल्ली पुलिस मुख्यालय की ओर कूच किया, वैसे ही पुलिस आ गई. पुलिस ने जेएनयू कैंपस के बाहर ही छात्रों को रोक दिया और फिर सभी को बस में भर कर आईटीओ थाने ले आई.
#JNU छात्रों का हंगामा #Khabardar
लाइव https://t.co/Mc2p71AXJs pic.twitter.com/VIfK8PRzxi
— आज तक (@aajtak) November 18, 2019
संसद मार्च के दौरान पुलिस ने भांजी थीं लाठियां
सोमवार को हॉस्टल फीस बढ़ोतरी के खिलाफ संसद मार्च के लिए उतारू जेएनयू छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी थी. इनमें कई को चोटें भी आईं. छात्रों का आरोप है कि दिव्यांगों पर भी पुलिस ने लाठियां बरसाई. इस पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है.