scorecardresearch
 

JNU में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, बाहरी लोगों की एंट्री के बाद बवाल, सामने आया Video

दिल्ली के JNU में 2 छात्र गुटों में जमकर मारपीट हुई है. मारपीट का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन मौके पर पुलिस ने पहुंच स्थिति को कंट्रोल में कर लिया है. अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. दावा है कि मारपीट करने के लिए बाहर से लोग बुलाए गए थे.

Advertisement
X
JNU में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट
JNU में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट

दिल्ली के JNU में 2 छात्र गुटों में जमकर मारपीट हुई है. असल में ताप्ती हॉस्टल में रहने वाले छात्र का दूसरे हॉस्टल के छात्र से विवाद हुआ जिसके बाद बवाल बढ़ गया और जमकर मारपीट हुई. दावा हुआ है कि दोनों तरफ से बाहरी लोगों को JNU में बुलाया गया था और उसके बाद ये बवाल काटा गया. पुलिस मौके पर पहुंच गई है, लेकिन कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक किसी निजी कारण की वजह से दो छात्रों में लड़ाई हुई थी जिसने बाद में हिंसक रूप ले लिया. बड़ी बात ये भी है कि दोनों ही तरफ के छात्रों ने बाहरी लोगों को इस विवाद में शामिल किया जिसके बाद जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में अब तक किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है, पुलिस को भी कोई शिकायत नहीं मिली है, ऐसे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता.

इससे पहले भी जेएनयू में कई मौकों पर इस प्रकार का बवाल देखने को मिला है. कभी नॉन वेज खाने को लेकर छात्र एक दूसरे से भिड़े हैं तो कभी स्कॉलरशिप को लेकर बवाल देखने को मिला है. मुद्दे अलग रहते हैं, लेकिन समय-समय पर जेएनयू सुर्खियों में बना रहता है. पिछले साल भी ABVP और वामपंथी संगठन AISA के बीच मारपीट की घटना हुई थी. तब आरोप ये था कि ABVP छात्र संगठन के कार्यकर्ता बैठक कर रहे थे, लेकिन तभी AISA के कार्यकर्ता आए और जमकर बवाल काटा गया.

Advertisement

JNU में 5 जनवरी 2020 को भयानक हिंसा हुई थी. उस समय टीचर्स और छात्रों ने मिलकर एक मार्च का आयोजन किया था. तभी वहां कुछ नकाबपोश लोग आए और मारपीट शुरू कर दी. कुछ नकाबपोश लोगों की तस्वीरें भी सामने आई थी. कोमल शर्मा नाम की एक लड़की की तस्वीर भी सामने आई थी, जिसके बारे में कहा गया था कि वो ABVP से जुड़ी है. इस मामले में वसंत कुंज थाने में केस दर्ज किया गया था.

 

अब उन घटनाओं के बाद छात्रों के बीच हुई इस मारपीट वाले मामले ने तूल पकड़ लिया है. अभी तक जेएनयू प्रशासन की तरफ से इस घटना पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है. जिन छात्रों के बीच में ये बवाल हुआ है, उनकी पहचान भी सामने नहीं आई है.

अमरजीत के इनपुट के साथ

Advertisement
Advertisement