दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एक छात्रा ने इंजीनियरिंग स्टूडेंट के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं लड़की ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसे किडनैप करने की कोशिश भी की. इसके अलावा एक और छात्र ने आरोप लगाया कि उसे भी थप्पड़ मारा गया. वहीं इस शिकायत को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और किडनैपिंग का मामला दर्ज कर लिया गया है.
जेएनयूएसयू ने बुधवार को आरोप लगाया कि एक कार में नशे में धुत कुछ लोग परिसर में घुसे और दो छात्रों का अपहरण करने का प्रयास किया. इसमें कहा गया है कि जेएनयू सुरक्षा कार्यालय ने मंगलवार रात छात्रों का पीछा करने, उन्हें परेशान करने, उनका अपहरण करने और उन पर शारीरिक हमला करने की कोशिश की दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
जेएनयूएसयू ने बयान में कहा कि जिन छात्रों पर हमला किया गया उनमें से एक की मेडिकल जांच हुई और औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घटना के संबंध में एक शिकायत मिली है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
जेएनयू के वीसी दर्ज कराएं केस: JNUSU
इसके साथ ही जेएनयूएसयू ने कुलपति से पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की भी मांग की. बयान में कहा गया, "जेएनयू वीसी को दिल्ली पुलिस के पास हुई घटना की शिकायत भी दर्ज करानी चाहिए. वीसी को कैंपस में बार-बार हो रही सुरक्षा विफलता पर जेएनयू समुदाय को भी संबोधित करना चाहिए."
इस बयान के मुताबिक, छात्रों का एक डेलीगेशन कुलपति से मुलाकात करेगा. हम अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस को दोपहर तक का समय देते हैं, ऐसा नहीं करने पर हम आगे आंदोलन करेंगे.
दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस की ओर से कहा कि गया कि जेएनयू के छात्रों से दो शिकायतें प्राप्त हुई हैं. पहली शारीरिक हमला और दूसरे छेड़छाड़ और किडनैपिंग के प्रयास. इसको लेकर दो केस दर्ज किए गए हैं. दोनों मामलों में आरोपी और वाहन एक ही हैं और उनकी पहचान कर ली गई है. वह दिल्ली के किसी कॉलेज का छात्र है, जो जेएनयू में अपने दोस्तों से मिलने के लिए अकसर आता-जाता रहता है. आगे की जांच जारी है.