scorecardresearch
 

JNU विवाद: परिजन बोले- देशद्रोही नहीं है कन्हैया, उसे फंसाया गया

कन्हैया फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. उनके भाई मण‍िकांत सिंह और चाचा राजेंद्र कुमार ने उम्मीद जताई कि कन्हैया को दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत मिल जाएगी. परिजनों ने कहा कि कन्हैया को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. उन्हें इसके पीछे बीजेपी और संघ की साजिश लग रही है.

Advertisement
X
कन्हैया फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है
कन्हैया फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है

Advertisement

दिल्ली की जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में देश विरोधी नारे लगाने के आरोपी कन्हैया कुमार के भाई और चाचा दिल्ली पहुंच गए हैं. परिजनों का कहना है कि कन्हैया ने कुछ गलत नहीं किया, बल्कि जो किया उस पर उन्हें गर्व है.

परिवार ने कहा- हो सकती है बीजेपी और संघ की साजिश
कन्हैया फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. उसके भाई मण‍िकांत सिंह और चाचा राजेंद्र कुमार ने उम्मीद जताई कि कन्हैया को दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत मिल जाएगी. परिजनों ने कहा कि कन्हैया को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. उन्हें इसके पीछे बीजेपी और संघ की साजिश लग रही है.

भाई ने बताया कन्हैया को बेकसूर
कन्हैया के भाई बोले, दिल्ली पुलिस का यह कहना है कि वो जमानत का विरोध नहीं करेगी, इस बात का सबूत है कि उनका भाई बेकसूर है. उन्होंने कहा कि कन्हैया समाजसेवक बनना चाहता था. वह वामपंथी सोच का है. वह देशद्रोही तो कतई नहीं हो सकता. परिजनों का कहना है कि कन्हैया एक फ्रीडम फाइटर की फैमिली का लड़का है. हम सीपीआई के मेंबर है. कन्हैया पढ़ने-लिखने वाला लड़का है. ये सब वो नहीं कर सकता.

Advertisement

चाचा बोले- कन्हैया देशद्रोही नहीं
कन्हैया के चाचा ने कहा कि वह देशद्रोही नहीं हो सकता. उसके ऊपर से देशद्रोह का आरोप हटाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement