scorecardresearch
 

JNU छात्र का सुसाइड नोट- 'वो मेरे लिए बहुत कुछ थी...पर की बेवफाई'

जेएनयू में बुधवार लड़की पर हुए जानलेवा हमले में लड़के का आखिरी खत सामने आया है. जिसमें आकाश ने लड़की से अपने रिश्तों की कहानी बताई है. लड़के की चिठ्ठी के मुताबिक वो उसके लिए बहुत कुछ थी.

Advertisement
X
JNU में सनसनीखेज वारदात
JNU में सनसनीखेज वारदात

जेएनयू में बुधवार लड़की पर हुए जानलेवा हमले में लड़के का आखिरी खत सामने आया है. जिसमें आकाश ने लड़की से अपने रिश्तों की कहानी बताई है. लड़के की चिठ्ठी के मुताबिक वो उसके लिए बहुत कुछ थी.

Advertisement

आकाश ने लिखा है कि वो लड़की की बेवफाई की वजह से ही इतना बड़ा कदम उठाने जा रहा है. आकाश ने लिखा है कि वो दो एडमिशन के समय ही दोस्त बन गए थे लेकिन बाद में लड़की उससे दूर होने लगी.

वो आखिरी खत...
जिस दिन हमने एडमिशन लिया था, उसी दिन से हम दोस्त बन गए. मैंने उसके लिए सब कुछ किया. लेकिन मुझे लगता है कि उसने मेरा सिर्फ इस्तेमाल किया और मुझे धोखा दिया. वो मेरा मजाक बनाती है. उसके और मेरे बीच में बहुत कुछ था, इसी वजह से हम अच्छे दोस्त थे. ये बात हमारे दोस्तों को भी पता है. लेकिन आज हम दोनों के बीच में उसकी ईगो आ गई थी. वो इस बात को अनदेखा करने लगी थी कि हम दोनों एक-दूसरे को 2 साल से जानते हैं. क्लास में हम एक साथ रहते थे, क्लास के बाद हम नोट्स एक-दूसरे को देते थे, वो खाना मेरे साथ खाती थी, वो मेरे लिए बहुत कुछ थी. मैं ये बताना नहीं चाहता कि उसके और मेरे बीच ऐसा क्या हुआ. लेकिन वो अचानक बदल गई. वो मुझसे अपसेट रहने लगी थी. और वो मुझे नजर अंदाज करने लगी थी. मैं तब से ज्यादा अपसेट रहने लगा, जब से उसने मेरा मजाक बनाना शुरू किया. उसके अजीब और एकतरफा फैसले के कराण मैं ये बहुत बड़ा कदम उठाने जा रहा हूं.

Advertisement
Advertisement