scorecardresearch
 

JNU प्रशासन ने आइशी घोष पर लगाया 10 हजार का जुर्माना, छात्रसंघ ने किया विरोध

जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष पर प्रशासन ने अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही आइशी को चेतावनी दी गई है कि अगर उन्होंने ऐसा दोबारा किया तो उन्हें निष्कासित भी किया जा सकता है.

Advertisement
X
जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष (फाइल फोटो)
जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष (फाइल फोटो)

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की छात्र यूनियन अध्यक्ष आइशी घोष पर प्रशासन ने अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही जेएनयू प्रशासन ने उन्हें चेतावनी भी दी है कि अगर उन्होंने आगे भी ऐसा किया तो यूनिवर्सिटी से निष्कासित भी किया जा सकता है. जेएनयू प्रशासन के इस फैसले का छात्रसंघ ने बयान जारी कर विरोध जताया है. 

Advertisement

यह पूरा मामला सात अप्रैल का है, जब शिप्रा हॉस्टल के वार्डन ने रात करीब एक बजे से लेकर साढ़े तीन बजे तक हॉस्टल की जांच की. आरोप है कि इस दौरान JNUSU प्रेसिडेंट और अन्य छात्रों द्वारा वार्डन के साथ दुर्व्यवहार किया गया, जिसकी शिकायत प्रशासन को दी गई. इसके बाद प्रशासन ने इस मामले में प्रॉक्टेरियल जांच के आदेश दिए. 10 अगस्त को प्रशासन की ओर से पत्र जारी कर आइशी घोष को दोषी मानते हुए उनपर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसके साथ ही दोबारा ऐसा न करने की हिदायत भी दी गई.  

आइशी घोष को चेतावनी दी गई अगर उन्होंने आगे भी ऐसा किया तो उन्हें विश्वविद्यालय से निष्कासित भी किया जा सकता है. इसके अलावा जुर्माने की रकम को 10 दिन यानी कि 20 अगस्त तक जमा करने का आदेश दिया गया. जेएनयूएसयू अध्यक्ष को मिली इस सजा का लेफ्ट समर्थक छात्र विरोध कर रहे हैं. वो इस सजा को प्रशासन की दादागिरी बता रहे हैं.  

Advertisement

10 दिन में जमा करें जुर्माना

जेएनयू प्रशासन ने आइशी घोष को 10 दिन में जुर्माना भरने का आदेश दिया था, लेकिन अब छात्रसंघ इस नोटिस के विरोध में प्रशासन को घेरने की तैयारी कर रहा है. इसको लेकर जेएननयू छात्रसंघ की ओर से बयान भी जारी किया गया है.  

JNUSU ने जारी किया बयान 

जेएनयूएसयू की ओर से कहा गया है कि चीफ प्रॉक्टर कार्यालय और शिप्रा हॉस्टल वार्डन पूरी तरह से अलोकतांत्रिक और तानाशाही रवैये की निंदा करता है. हमारी मांग है कि जेएनयू प्रशासन छात्रों पर मनमाने ढंग से लगाए गए सभी अन्यायपूर्ण जुर्माने को तुरंत रद्द करे.  

जेएनयूएसयू उन छात्रों के प्रति भी अपनी पूरी एकजुटता प्रदर्शित करता है जो जेएनयू प्रशासन द्वारा इस तरह की मनमानी सजाओं का सामना कर रहे हैं. हम छात्र समुदाय से भी अपील करते हैं कि वे संघी प्रशासन के ऐसे सभी छात्र विरोधी और लोकतंत्र विरोधी प्रयासों का एकजुट होकर विरोध करें. 

(इनपुट- अमरदीप कुमार)

 

Advertisement
Advertisement