जेएनयू के लापता छात्र नजीब के मामले को लेकर हुए प्रदर्शन में छात्रों ने पुलिस को खूब दौड़ाया. पुलिस ने भी सख्ती दिखायी और घसीट घसीट कर छात्रों को बसों में भर लिया. छात्रों और पुलिस के बीच झड़प की नौबत तब आयी जब जेएनयू छात्र संघ के बैनर तले छात्र नार्थ ब्लॉक में गृह मंत्रालय की तरफ मार्च कर रहे थे. लेकिन छात्रों को पुलिस ने अशोक रोड से ही जंतर मंतर की तरफ जाने के लिए कह दिया.
लेकिन छात्रों ने नॉर्थ ब्लॉक की तरफ जाने की कोशिश की, तो पुलिस और छात्रों के बीच झड़प हो गई. छात्र नेता आशुतोष ने कहा कि उनका मार्च शांतिपूर्ण था, वह गृहमंत्रालय जाकर पुलिस पर लापता छात्र नजीब को खोजने के लिए दवाब बनाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने नहीं जाने दिया.
इसके पहले जेएनयू में छात्रों ने दिल्ली पुलिस और गृहमंत्रालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. छात्रों ने वीसी के खिलाफ भी नारे लगाये और यूनिवर्सिटी प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. कैंपस में विरोध प्रधान के बाद सारे छात्र बसों में भरकर गृहमंत्रालय पर अपना विरोध जाने पहुंचे थे लिकिन वो वहां पहुँच पाते उसके पहले ही हिरासत में ले लिए गए.