जेएनयू हिंसा में नाम आने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा कोमल शर्मा पहली बार सामने आई है. कोमल शर्मा ने राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्लू) को पत्र लिखकर अपना पक्ष रखा है. कोमल शर्मा ने कहा है कि वीडियो और तस्वीरों में हाथ में डंडे लेकर दिखाई देने वाली लड़की वो नहीं है. दिल्ली पुलिस ने अपने जांच में पाया था कि वीडियो में दिख रही लड़की का नाम कोमल शर्मा है और वो डीयू की छात्रा है.
कोमल शर्मा दिल्ली विश्वविद्यालय में सेकेंड इयर की छात्रा है. पुलिस इस लड़की से पूछताछ करने के लिए उसकी तलाश कर रही है. इससे पहले आजतक के स्टिंग ऑपरेशन में हिंसा करने वाली हमलावर लड़की की सच्चाई सामने आई थी. आजतक की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने पाया कि पांच जनवरी को जेएनयू में डंडा लेकर हमला करने वाली नकाबपोश लड़की का नाम कोमल शर्मा है. वह दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की कार्यकर्ता है.
Delhi: Komal Sharma, a student of Delhi University, approached National Commission for Women (NCW), complaining that her name has been maligned. NCW has written to the media houses as well as to Delhi Police to look into the matter.
— ANI (@ANI) January 15, 2020
कोमल शर्मा के सीनियर और सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इसकी पुष्टि की है. इस बात की भी पुष्टि हुई है कि पांच जनवरी को कोमल शर्मा जेएनयू में मौजूद थी. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को नौ संदिग्धों की तस्वीरें जारी की. पुलिस का कहना है कि इन संदिग्धों में जेएनयूएसयू की अध्यक्ष आइशी घोष भी शामिल हैं. डीसीपी क्राइम, जॉय तिर्की ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि नौ संदिग्धों में से चार जेएनयू के हैं.