scorecardresearch
 

JNU शिक्षकों ने की वाइस चांसलर को हटाने की मांग

जेएनयू शिक्षकों ने पूरी घटना की जांच की मांग की है. रविवार देर शाम नकाबपोश बदमाशों ने कैंपस में तोड़फोड़ की थी और छात्रों पर जानलेवा हमला किया था.

Advertisement
X
हिंसा बाद जेएनयू में अफरा-तफरी का माहौल है (PTI)
हिंसा बाद जेएनयू में अफरा-तफरी का माहौल है (PTI)

Advertisement

  • वीसी ने कहा-किसी सूरत में नहीं बख्शे जाएंगे आरोपी
  • वीसी जगदीश कुमार ने में हिंसा को गुंडागर्दी बताया

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (JNUTA) ने वाइस चांसलर एम. जगदीश कुमार को हटाने की मांग की है. इसके साथ ही जेएनयू शिक्षकों ने पूरी घटना की जांच की भी मांग की है. बता दें, रविवार देर शाम नकाबपोश बदमाशों ने कैंपस में तोड़फोड़ की थी और स्टूडेंट पर जानलेवा हमला किया था.

इस बीच, जेएनयू में हिंसा भड़कने के बाद कुलपति जगदीश कुमार ने छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने छात्रों को आश्वासन देने की कोशिश करते हुए कहा कि हिंसा में शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. कुमार ने छात्रों पर हमले को गुंडागर्दी बताया और कहा कि यह यूनिवर्सिटी की संस्कृति के खिलाफ है.

Advertisement

जगदीश कुमार ने कहा कि इस स्थिति की शुरुआत आंदोलन कर रहे छात्रों के हिंसक होने पर हुई, जिन्होंने बड़ी संख्या में आंदोलन से दूर रहे छात्रों की शैक्षणिक गतिविधियों को बाधित किया. उन्होंने कहा, "प्रदर्शनकारी छात्रों ने शीतकालीन सेमेस्टर के पंजीकरण रोकने के लिए विश्वविद्यालय के सर्वर को बंद कर दिया. उन्होंने हजारों छात्रों को पंजीकरण करने से रोक दिया."

कुलपति ने कहा, "उनका उद्देश्य स्पष्ट रूप से विश्वविद्यालय को काम करने से रोकना था. यह साफ तौर पर गुंडागर्दी है और विश्वविद्यालय की संस्कृति के खिलाफ है. ऐसे किसी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी." कुमार ने कहा, "विश्वविद्यालय अपने छात्रों की शैक्षणिक गतिविधियां पूरी कराने के लिए उनके साथ खड़ा है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उनका शीतकालीन रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) बिना किसी बाधा के हो जाए. उन्हें इस प्रक्रिया से डरने की जरूरत नहीं है. विश्वविद्यालय की प्राथमिकता हमारे छात्रों के शैक्षणिक हितों की रक्षा करना है." उन्होंने कहा कि प्रशासन अपने छात्रों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा.

Advertisement
Advertisement