पिछले कुछ समय से दिल्ली की जेएनयू यूनिवर्सिटी देश में चर्चा का विषय रही है. अब एक बार फिर जेएनयू खबरों में हैं, लेकिन किसी आंदोलन के कारण नहीं. दरअसल, मानव संसाधन विकास मंत्रालय की पहल पर देश के वीर-जवानों के बारे में जानने के लिए यहां वॉल ऑफ वॉरियर्स बनाई गई है. इस दीवार में परमवीर चक्र प्राप्त सैनिकों की तस्वीरें लगी हैं. मंगलवार को ही इसका लोकार्पण किया गया है.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार की योजना विद्या वीरता अभियान के तहत ये दीवार बनाई गई है, केंद्र सरकार कई यूनिवर्सिटियों में इस प्रकार की दीवारें बनाने की योजना बना रही है. जल्द ही ऐसी ही एक दीवार दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी लगाई जाएगी. जेएनयू में कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सांसद तरुण विजय भी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि कन्हैया कुमार, उमर खालिद व अन्य कई स्टूडेंट्स के कारण जेएनयू काफी समय से चर्चा का विषय रहा है. जेएनयू में कई बार देशविरोधी नारे लगने का भी मामला सामने आया है. यही कारण है कि केंद्र सरकार इस योजना से राष्ट्रवाद को बढ़ावा देना चाहती है.
जेएनयू से गायब हुए छात्र नजीब अहमद के केस को मंगलवार को ही दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई को सौंप दी है. इस मामले की जांच अभी तक दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही थी. लेकिन अभी तक नजीब के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है. नजीब के परिजनों ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी.