scorecardresearch
 

JNUSU Elections: चुनाव से पहले जेएनयू में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, ABVP के कई मेंबर्स जख्मी

जेएनयू कैंपस में छात्र संघ चुनाव से पहले दो छात्र संगठनों के सदस्य आपस में भिड़ गए. दोनों गुटों के बीच जमकर बवाल और मारपीट हुई. एबीवीपी ने लेफ्ट संगठनों पर चुनाव पूर्व प्रक्रियाओं को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है. वहीं लेफ्ट संगठनों ने एबीवीपी पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
जेएनयू कैंपस में छात्र संघ चुनाव से पहले दो छात्र संगठनों के सदस्य आपस में भिड़ गए. (File Photo)
जेएनयू कैंपस में छात्र संघ चुनाव से पहले दो छात्र संगठनों के सदस्य आपस में भिड़ गए. (File Photo)

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में शुक्रवार देर रात दो छात्र संगठनों के सदस्यों के बीच मारपीट हो गई. इस झगड़े में कुछ छात्र घायल भी हुए, जिनका सफदरजंग अस्पताल में इलाज हुआ. जेएनयू में चुनाव से पहले जनरल बॉडी की मीटिंग होती है. इस मीटिंग में सभी छात्र संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद होते हैं और जनरल बॉडी के कम से कम 10 फीसदी छात्रों के हस्ताक्षर की जरूरत होती है. चुनाव से पहले यह प्रक्रिया पूरी करनी होती है. इसके बाद सीएसई का चुनाव होता है, तब और मेन चुनाव शुरू होता है.

Advertisement

एक छात्र गुट का आरोप है कि जेएनयू कैंपस में चुनाव से पहले जनरल बॉडी मीटिंग से संबंधित प्रक्रियाएं नहीं पूरी हुई थीं, जिसका विरोध किया गया. इस पर दूसरे संगठन के छात्रों ने बहस शुरू कर दी और देखते ही देखते मामला मारपीट तक बढ़ गया. एबीवीपी ने लेफ्ट संगठनों के छात्रों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. एबीवीपी के मुताबिक उसके कई सदस्यों को हंगामे के दौरान चोट लगी है. वहीं डेमोक्रेटिक स्टूडेंट फेडरेशन यानी डीएसएफ ने एबीवीपी के सदस्यों पर चुनाव प्रक्रिया बांधित करने का आरोप लगाया है.

डीएसएफ ने एक बयान में कहा, '2023-2024 छात्र संघ चुनाव शुरू होने की जेएनयू प्रशासन की घोषणा के जवाब में, एबीवीपी ने प्रशासन के साथ मिलकर छात्रों द्वारा बुलाए गए यूजीबीएम को बाधित करने और जेएनयूएसयू चुनाव 2024 की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को रोकने के लिए मिलकर काम किया. डीएसएफ, एबीवीपी के अलोकतांत्रिक व्यवहार की निंदा करता है! हम छात्र समुदाय से साबरमती ढाबा पर होने वाले यूजीबीएम में बड़ी संख्या में इकट्ठा होने और एबीवीपी के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान करते हैं'. (अमरदीप के इनपुट के साथ)

Live TV

Advertisement
Advertisement