scorecardresearch
 

करप्शन के आरोप से घिरे मीणा का ACB को आदेश, 'मेरी मंजूरी के बिना न दर्ज हो कोई शिकायत'

दिल्ली में उपराज्यपाल बनाम सरकार का विवाद अभी थमा नहीं है. खुद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के ठीक बाद जॉइंट सीपी मुकेश मीणा ने दिल्ली के एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) स्टाफ को बिना उनकी मंजूरी के कोई शिकायत न दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

Advertisement
X
Mukesh Meena
Mukesh Meena

दिल्ली में उपराज्यपाल बनाम सरकार का विवाद अभी थमा नहीं है. खुद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के ठीक बाद जॉइंट सीपी मुकेश मीणा ने दिल्ली के एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) स्टाफ को बिना उनकी मंजूरी के कोई शिकायत न दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

Advertisement

याद रहे कि मुकेश मीणा को उपराज्यपाल नजीब जंग ने एसीबी का प्रमुख बनाया था लेकिन दिल्ली सरकार ने उन्हें इस पद पर ज्वॉइन कराने से मना कर दिया था.

मीणा पर लगा है 'पर्दा घोटाले' का आरोप
तब से मुकेश मीणा उपराज्यपाल (एलजी) की ओर से 'बैटिंग' करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने बयान भी दिया था कि वह सिर्फ एलजी के आदेश ही मानेंगे, और किसी के नहीं. अब दिल्ली एसीबी के 'विवादित' मुखिया मुकेश मीणा ने ब्यूरो स्टाफ को बिना उनकी मंजूरी के एफआईआर न दर्ज करने का आदेश दिया है. यह आदेश गुरुवार शाम को दिया गया.

दिलचस्प बात यह है कि मीणा की ओर से यह आदेश उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के ठीक बाद आया है. दिल्ली पुलिस के एक पूर्व इंस्पेक्टर ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलकर उन्हें मीणा के खिलाफ 3000 पन्नों की शिकायत सौंपी थी. बताया जा रहा है कि इस शिकायत में मीणा के पर्दा घोटाले में शामिल होने से जुड़े सबूत भी हैं.

Advertisement

इस शिकायत में मीणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और एसीबी से जांच कराने की मांग की गई थी. मुख्यमंत्री के दफ्तर ने यह शिकायत विजिलेंस विभाग को भेज दी थी.

Advertisement
Advertisement