कुमार विश्वास के अवैध संबंध की अफवाह के मुद्दे पर दिल्ली महिला आयोग से इस्तीफा देने वाली जूही खान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल नजीब जंग को चिट्ठी लिखी है.
जूही खान ने मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल से दिल्ली महिला आयोग को खत्म करने की सिफारिश की है. जूही ने आरोप लगाया है कि आयोग की अध्यक्ष बरखा शुक्ला आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास के खिलाफ राजनीतिक एजेंडा चला रही हैं. इस चिट्ठी में जूही ने आयोग से अपने इस्तीफे की कॉपी भी नत्थी की है.
जूही ने दिया था इस्तीफा
इससे पहले आयोग की एक सदस्य जूही खान कुमार विश्वास के समर्थन में उतर आईं और मामले को राजनीतिक साजिश बताते हुए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
बीते मंगलवार को आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर हंगामा हुआ. आयोग की अध्यक्ष और कांग्रेस नेता बरखा सिंह के ठीक बगल वाली कुर्सी पर जूही खान बैठी थीं. उन्होंने इस मामले को राजनीतिक साजिश करार दिया और अध्यक्ष बरखा सिंह पर पक्षपात करने के आरोप लगाए. इस पर बरखा ने आरोप लगाया कि AAP सदस्य होने की वजह से हिना कुमार का समर्थन कर रही हैं.
Uproar during DCW press conference after Barkha Shukla claims woman sitting next to her is a member of AAP pic.twitter.com/r8H1Gr0Q9w
— ANI (@ANI_news) May 5, 2015
उधर हिना ने आरोप लगाया कि आयोग की सदस्य होने के नाते उन्हें इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की विधिवत सूचना दी जानी चाहिए थी, लेकिन यह खबर उन्हें मीडिया के जरिये मिली. इसके जवाब में कांग्रेस नेता बरखा सिंह ने जूही खान पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव से पहले जूही आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई थीं और अब वह जानबूझकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में तमाशा करने के मकसद से आई हैं. इस पूरे हंगामे के बाद जूही खान वहां से चली गईं.
We have again issued summons to Kumar Vishwas and his wife, have asked them to appear before DCW tomorrow:Barkha Shukla, DCW Chairperson
— ANI (@ANI_news) May 5, 2015
बरखा सिंह ने केजरीवाल को मामले में घसीटते हुए कहा, 'कुमार विश्वास या केजरीवाल ने इसकी मदद की होती तो ऐसा न होता. शिकायत करने वाली लड़की ने खुद लिखकर दिया है कि उनसे कहा गया कि तुम्हारा हाल भी संतोष कोली जैसा हो सकता है. कुमार ने उनसे यह भी कहा कि लड़कियां तो 20 लाख में बिक जाती हैं. उनकी वजह से एक घर टूट रहा है और कल वह अमेरिका जा रहे हैं. मामले को दिल्ली पुलिस को सौंपना मेरा फर्ज है.'