गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर-6 में बदमाशों ने गोली मारकर एक ज्वेलर की हत्या कर दी. लूट के इरादे से वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब अशोक वर्मा बेटे गौरव के साथ दुकान से अपने घर लौट रहा था.
अशोक जैसे ही अपने घर के पास पहुंचा, तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे घेर लिया और उस पर कई राउंड फायरिंग की. गोली लगने के बाद अशोक वर्मा को पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
अशोक की सेक्टर-4 में ज्वेलरी की दुकान है. बताया जा रहा है बदमाश अशोक का पीछा दुकान से ही कर रहे थे. फिलहाल पुलिस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.