साउथ दिल्ली की मेयर कमलजीत सहरावत बुधवार को एक नए रूप में नज़र आईं. बुधवार को मेयर डिफेंस कॉलोनी फ्लाईओवर पहुंची और वहां लगे पोस्टर को हटाने के साथ ही वहां पेंट कर उसे फिर से नया जैसा दिखाने के लिए अभियान शुरू किया. दरअसल डीयू में छात्रसंघ चुनाव के लिए बड़ी तादाद में पोस्टर दिल्ली भर में लगाए गए थे, जिससे आस-पास की दीवारों की सुंदरता और असल छवि खराब हुई.
निगम के मुताबिक ऐसा करना दिल्ली डिफेसमेंट एक्ट का भी उल्लंघन है. ऐसे ही पोस्टरों की भरमार डिफेंस कॉलोनी और लाजपत नगर फ्लाईओवर पर भी थी. मेयर कमलजीत सहरावत को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने खुद इसपर पहल करते हुए पोस्टरों को हटाने का बीड़ा उठाया. बुधवार दोपहर मेयर कमलजीत सहरावत कई अन्य पार्षदों के साथ डिफेंस कॉलोनी फ्लाईओवर पहुंची और पोस्टर को हटाने का काम शुरु कर दिया.
एमसीडी की मेयर को खुद ही पोस्टर हटाती देख पार्षद भी इस काम में जुट गए. पार्षदों ने भी मेयर के साथ-साथ फ्लाईओवर पर लगे पोस्टरों को हटाना शुरु कर दिया. इस दौरान इलाके की जनता भी वहां पहुंच गई और स्थानीय लोग भी इस पहल में साथ हो लिए. थोड़ी देर में फ्लाईओवर पर लगे सभी पोस्टर हटा लिए गए. उसके बाद मेयर ने बकायदा पोस्टर वाली जगहों पर पेंट भी किया.
इसके बाद मेयर कमलजीत सहरावत ने अधिकारियों को आदेश दिया कि साउथ दिल्ली में जहां-जहां भी पोस्टर लगे हैं उन सबको जल्द से जल्द हटाने का प्रयास करें और भविष्य में पोस्टर ना लगने दें. उन्होंने कहा कि अगर आगे से कहीं पोस्टर लगाए जाते हैं तो दिल्ली डिफेंसमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए ताकि ऐसे लोगों में कानून का डर बना रहे और वह दिल्ली को बदरंग करने से बाज़ आए.