scorecardresearch
 

कन्हैया ने BJP को बताया 'वॉशिंग मशीन', कहा- धो देती है अपने नेताओं के दाग

कन्हैया ने बीजेपी पर गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि यह दल अपने नेताओं के 'अपराधिक आरोपों' को धो देता है.

Advertisement
X
जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार
जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार

Advertisement

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और उसके नेताओं को निशाने पर लिया है. मंगलवार को दिल्ली में आयोजित युवा हुंकार रैली के मंच से छात्र नेता कन्हैया ने बीजेपी को 'वाशिंग मशीन' की संज्ञा दी.

ये संज्ञा देते हुए कन्हैया ने बीजेपी पर गंभीर आरोप भी लगाए. कन्हैया ने कहा कि यह दल अपने नेताओं के 'अपराधिक आरोपों' को धो देता है.

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस नेता 'हिंसा' और 'घृणा' फैलाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने युवाओं से इनके जाल में नहीं फंसने की अपील की.

'युवा हुंकार रैली' को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के कार्यकर्ता कुमार ने कहा, 'लोकसभा में बीजेपी के कई सांसद हैं जिनके खिलाफ मामले चल रहे हैं. बीजेपी कोई दल नहीं है बल्कि वह वाशिंग मशीन है जो अपने नेताओं के खिलाफ लगे आपराधिक आरोपों को साफ करने का काम करती है.'

Advertisement

उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा, 'चाहे कितने ही कठिनाइयों से आप गुजर रहे हों या कितने ही क्रोधित आप हों, इनके जाल में न फंसें.' कन्हैया कुमार ने कहा, 'कोई भी धार्मिक किताब पढ़ें तो आप पाएंगे कि सभी में कहा गया है कि प्रत्येक व्यक्ति में भगवान होता है. राजस्थान में जिसने अफराजुल की हत्या की उसने उसके अंदर के भगवान को भी मार डाला.'

बता दें कि राजधानी दिल्ली के पार्लियामेंट्र स्ट्रीट में आयोजित की गई इस रैली में गुजरात के विधायक जग्नेश मेवाणी, जेएनयू के छात्र नेता उमर खालिद, शहला राशिद और रामा नागा समेत तमाम लेफ्ट संगठनों के नेताओं ने शिरकत की.

Advertisement
Advertisement