जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में कथित तौर पर देश विरोधी नारों का मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है. ऐसा इसलिए, क्योंकि साल 2016 के इस मामले में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने अब जेएनयू के तत्कालीन छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है. स्पेशल सेल को मंजूरी मिलने पर सियासत भी सरगर्म हो गई है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है. मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा कि वर्तमान राजनीतिक हालात को ध्यान में रखते हुए आखिरकार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कन्हैया कुमार के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी. उन्होंने कहा कि हम इस फैसले का स्वागत करते हैं. हम केजरीवाल सरकार से मुकदमा चलाने की मंजूरी देने और कानून को अपना काम करने देने की मांग कर रहे थे.
Probably keeping current political situation in mind,CM @ArvindKejriwal has finally given sanction to prosecute formerJNUSU leader Kanhiya Kr in a sedition case.We welcome the decision.We had been demanding that the Kejriwal govt gave the approval& let the law take its own course https://t.co/ceEz8iKmqf
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) February 28, 2020
यह भी पढ़ें- कन्हैया पर चलेगा राजद्रोह का केस, स्पेशल सेल को केजरीवाल सरकार की मंजूरी
वहीं, भाजपा के विवादित नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर इसे देश की जनता की जीत बताया. उन्होंने कहा कि अगर हम एक रहेंगे, तो इस देश के खिलाफ बोलने वाला, आतंकियों के पक्ष में नारे लगाने वाला कोई कानून से नहीं बच पाएगा.
टुकड़े टुकड़े गैंग की फाइल क्लीयर होना देश की जनता की जीत हैं
अगर हम एक रहेंगे तो इस देश के खिलाफ बोलने वाला, आतंकियों के पक्ष में नारे लगाने वाला कोई कानून से नहीं बच पायेगा
भारत माता की जय
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 28, 2020
यह भी पढ़ें- राष्ट्रगान नहीं गा पाए कन्हैया कुमार, अंतिम दो लाइन में कर गए 'झोल'
एक अन्य ट्वीट में मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल को आखिर फाइल पास करनी पड़ी. उन्होंने केजरीवाल के इस कदम को जेएनयू छात्र संघ की ओर से केजरीवाल के खिलाफ प्रोटेस्ट से जोड़ा और कहा कि गुस्से में आकर मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी. कपिल मिश्रा ने कहा कि इससे साफ है कि यह काम कितना आसान था और केजरीवाल इन्हें जानबूझकर लंबे समय से बचा रहे थे.
केजरीवाल को आखिर "टुकड़े टुकड़े" गैंग की फाइल को पास करना पड़ा
आज ही JNU स्टुडेंट यूनियन ने केजरीवाल के खिलाफ प्रोटेस्ट किया और गुस्से में केजरीवाल ने ये फाइल क्लियर कर दी
Advertisementइससे साफ हैं कि ये काम कितना आसान था और केजरीवाल जानबूझकर इतने लंबे समय से देहद्रोहियों को बचा रहे थे
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 28, 2020
क्या है पूरा मामला?
जेएनयू में नारेबाजी का वीडियो 9 फरवरी को सामने आया था, जिसमें कथित रूप से देश विरोधी नारे लगाए गए थे. वीडियो सामने आने के बाद छात्र संघ के तत्कालीन अध्यक्ष कन्हैया कुमार और अन्य के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ, लेकिन पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली सरकार से इसके लिए अनुमति नहीं मिलने की जानकारी दी थी. कोर्ट ने स्पेशल सेल को निर्देश दिया था कि वो दिल्ली सरकार से रुख साफ करने को कहे. स्पेशल सेल के पत्र पर सरकार ने अब राजद्रोह का मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है.