कंझावला हिट एंड रन केस में दिल्ली पुलिस ने मेट्रोपोलिटन कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. पुलिस ने मजिस्ट्रेट सान्या दलाल की कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है, कोर्ट को आज यानी शनिवार को मामले में संज्ञान लेना था, लेकिन मजिस्ट्रेट की ओर से कहा गया कि, आज चार्जशीट में फोटोग्राफ नहीं जोड़े गए हैं, इसलिए आज वो चार्जशीट पर संज्ञान नही ले रहा है. रोहिणी कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी.
मामले में 7 आरोपी, 117 गवाह
जानकारी के मुताबिक, कंझावला हिट एंड रन मामले में रोहिणी कोर्ट में दिल्ली पुलिस की तरफ से दाखिल चार्जशीट पर सुनवाई टल गई है. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि इसमें 7 आरोपी है साथ ही पुलिस ने कोर्ट को बताया कि इसमें 117 गवाह बनाए गए हैं. दिल्ली पुलिस इस मामले में लगभग 800 पेज की चार्जशीट दाखिल की है. कोर्ट ने पूछा कि आरोपियों पर MV act की धारा 185 क्यों लगाई गई है? पुलिस ने कोर्ट को बताया कि उन आरोपियों ने शराब पी रखी थी जिसकी पुष्टि मेडिकल जांच में भी हुई. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 13 अप्रैल की तारीख मुकर्रर की है.
7 में 4 पर हत्या का आरोप
पुलिस ने अपनी चार्जशीट में जिन 7 आरोपियों में से चार के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है, वह दुर्घटना के वक्त गाड़ी के अंदर थे मौजूद थे. इनके नाम अमित खन्ना, कृष्णा, मिथुन और मनोज मित्तल हैं. सूत्रों के मुताबिक पुलिस के हाथ कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज लगे हैं, जिनसे यह बात साफ होती है कि दुर्घटना के स्पॉट के कुछ ही दूरी पर आरोपियों को पता लग गया था कि अंजलि उनकी कार के नीचे फंसी है. फिलहाल इस मामले में 5 आरोपी जेल में हैं. दो आरोपियों को जमानत मिल चुकी है. जिनमें आशुतोष और अंकुश हैं.
क्या है कंझावला केस
कंझावला केस साल 2023 के पहले दिन का मामला था. दिल्ली के कंझावला में अंजलि की मौत 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात को हुई थी. सामने आया था कि अंजलि के शव को दिल्ली की सड़कों पर 12 किलोमीटर तक घसीटा गया था. 1 जनवरी की तड़के एक राहगीर ने कार के पीछे लाश घिसटती देखी थी. उसी शख्स ने पुलिस को करीब 3.24 बजे कॉल की गई. दीपक नाम के युवक ने बताया था कि वह लगभग 3.15 बजे दूध की डिलीवरी का इंतजार कर रहा था, तभी उसने एक कार को आते देखा.
अंजलि की मौत के बाद उसकी दोस्त निधि ने बताया था कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात अंजलि ने काफी शराब पी थी. पुलिस ने अंजलि के पोस्टमॉर्टम के दौरान उसके सैंपल्स को विसरा जांच के लिए भेजा था. जिसकी रिपोर्ट में शराब पीने की बात सामने आई. यानी की हादसे के वक्त अंजलि शराब के नशे में स्कूटी चला रही थी.