scorecardresearch
 

'भाजपा के सातों सांसद गुमशुदा हैं', कंझावला केस पर बोले सौरव भारद्वाज

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ एलजी हाउस का घेराव किया है. कंझावला केस को लेकर आम आदमी पार्टी, बीजेपी पर पूरी तरह आक्रमक हो गई है. सौरव भारद्वाज ने तो सीधे-सीधे बोल दिया है कि बीजेपी के सातों सांसद गुमशुदा हैं.

Advertisement
X
आप नेता सौरव भारद्वाज
आप नेता सौरव भारद्वाज

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ एलजी हाउस का घेराव किया. विधायक आतिशी ने कहा कि दिल्ली की महिलाओं को एलजी विनय कुमार सक्सेना अगर सुरक्षा नहीं दे सकते हैं तो इस्तीफा देकर अपनी कुर्सी खाली करें. दिल्ली की बेटी के साथ दरिंदगी हो जाती है लेकिन एलजी को कोई चिंता नहीं है. वह दिनभर सिर्फ राजनीति में लगे रहते हैं. एलजी का काम है कि दिल्ली की महिलाओं को सुरक्षा देना लेकिन पिछले एक साल में उन्होंने एक भी काम किया हो तो वह बताएं.

Advertisement

प्रदर्शन के दौरान विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली एक क्राइम सिटी बन चुकी है. दिल्ली पुलिस एलजी के अंतर्गत होने के बावजूद हमारी बहनें सुरक्षित नहीं हैं. विधायक संजीव झा ने कहा कि क्या दिल्ली पुलिस और एलजी की चुप्पी इसलिए है कि मामले का आरोपी भाजपा का कार्यकर्ता है? भाजपा के एजेंट की तरह काम करते-करते एलजी इतना गिर गए हैं कि आज उस बच्ची को न्याय नहीं मिल पा रहा है. विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि पहले मामले में एफआईआर तक दर्ज नहीं हो रही थी. बाद में बहुत ही हल्की धाराओं पर मामला दर्ज हुआ. एक मर्डर को रोड एक्सीडेंट बना दिया गया.

आम आदमी पार्टी ने सोमवार को दिल्ली की लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ एलजी हाउस का घेराव किया. नए साल पर दिल्ली की एक बेटी को सड़क पर घसीट-घसीट कर मार दिया गया लेकिन एलजी विनय कुमार सक्सेना के अंतर्गत आने वाली दिल्ली पुलिस ने कुछ नहीं किया. ‘आप’ विधायक आतिशी, दुर्गेश पाठक, संजीव झा और कुलदाप कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान ‘आप’ कार्यकर्ताओं और दिल्ली की जनता ने एलजी और दिल्ली की लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आम आदमी पार्टी ने इस मामले में एलजी विनय कुमार सक्सेना के इस्तीफे की मांग की है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और विधायक आतिशी ने कहा कि आज हम एलजी विनय सक्सेना के घर पर प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि दिल्ली की बहनें, बेटियां, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. दिल्ली की एक बेटी के साथ हिंसा हो जाती है, उसके साथ दरिंदगी हो जाती है लेकिन एलजी को कोई चिंता नहीं है. एलजी के पास सिर्फ सीएम अरविंद केजरीवाल को रोकने और चुनी हुई सरकार के कामों में दखल देने का काम है. सुबह से लेकर रात तक एलजी राजनीति करते हैं. उनका काम है कि दिल्ली की महिलाओं को सुरक्षा दें, दिल्ली में कानून व्यवस्था को सुधारें, दिल्ली पुलिस को जवाबदेह बनाएं. उसके लिए एलजी ने पिछले एक साल में एक भी काम किया हो तो, वह हमें बताएं. एलजी से यह कहना चाहेंगे कि अगर आप दिल्ली की बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकते हैं तो अपनी कुर्सी खाली करें और इस्तीफा दें.

‘आप’ विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली एक क्राइम सिटी बन चुकी है. एलजी विनय कुमार सक्सेना की जिम्मेदारी है कि वह दिल्ली में लगातार बढ़ते अपराधों पर रोक लगाएं लेकिन वह कोई काम नहीं करते हैं. वह दिनभर सिर्फ राजनीति करते हैं. यह जो घटना घटी है, वह बहुत दुखद घटना है. किस तरह से दिल्ली की एक बेटी को सड़क पर दस-दस किलोमीटर तक घसीटा जाता है लेकिन पुलिस कुछ नहीं करती है. स्पष्ट है कि दिल्ली में हमारी बहनें सुरक्षित नहीं हैं. आज भी एलजी राजनीति करने में व्यस्त हैं. दिल्ली पुलिस उनके अंतर्गत होने के बावजूद वह कोई काम नहीं करते हैं. ऐसे में उनको इस्तीफा दे देना चाहिए.

Advertisement

‘आप’ विधायक संजीव झा ने कहा कि दिल्ली में एक बच्ची की निर्मम हत्या की गई है. दिल्ली पुलिस की कार्यशैली और एलजी की चुप्पी साफ दर्शाती है कि वह दिल्ली को जंगलराज बनाना चाहते हैं. जिस तरह से दिल्ली में यह घटना हुई, उससे जनता स्तब्ध है. किसी की भी रूह कांप जाए, एलजी आप इंसान तो हो ना? भारतीय जनता पार्टी के एजेंट की तरह काम करते-करते इतना गिर गए कि आज उस बच्ची को न्याय नहीं मिल पा रहा है. यह कहा जा रहा है कि उसमें एक व्यक्ति भाजपा का कार्यकर्ता है. क्या आपकी चुप्पी इसलिए है कि एक दोषी भाजपा का कार्यकर्ता है? दिल्ली की जनता सड़कों पर उतरकर मांग कर रही है कि एलजी विनय कुमार सक्सेना इस्तीफा दें. अगर आप में थोड़ी भी इंसानियत बची है, थोड़ी सी भी शर्मिंदगी हो, इतनी बड़ी घटना के बाद आप कुछ ना कर पाएं हों तो आपको तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.

‘आप’ विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि जिस दिन पूरा देश नए साल का जश्न मना रहा था, दिल्ली में एक बेटी को बिना कपड़ों के रौंदा गया और उसकी हत्या कर दी गई. यह सब दिल्ली पुलिस की नाक के नीचे हुआ जो एलजी विनय सक्सेना के अंतर्गत आती है. एलजी और पुलिस अब मामले को दबाने के लिए लगे हुए हैं. जब दिल्ली के लोग उनसे सवाल करने आते हैं तो इतनी ठंड में वह उनपर पानी की बौछार करने लगते हैं. मामले पर एफआईआर तक दर्ज नहीं की जा रही थी और जब दर्ज की गई तो बहुत ही हल्की धाराओं पर मामला दर्ज किया गया है. एक मर्डर को रोड एक्सीडेंट बना दिया गया. एलजी और पुलिस इसलिए मौन है क्योंकि मामले में मुख्य आरोपियों में भाजपा नेता भी शामिल है. हम चाहते हैं कि मर्डर की एफआईआर दर्ज हो.

Advertisement

अब एक तरफ आप के कई नेताओं ने एलजी निवास का घेराव किया तो दूसरी तरफ सौरभ भारद्वाद सिर्फ एक तस्वीर के जरिए बीजेपी पर बड़ा आरोप लगा दिया है. उन्होंने बीजेपी दिल्ली के सातों सांसदों की तस्वीर शेयर कर पूछा है कि भाजपा के सातों सांसद गुमशुदा हैं?

Advertisement
Advertisement