आम आदमी पार्टी में अंदरुनी बगावत के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर है. पार्टी से निलंबित कपिल मिश्रा लगातार अरविंद केजरीवाल पर हमले बोल रहे हैं. कपिल मिश्रा सोमवार को आरोप लगाया कि केजरीवाल के साढ़ू सुरेंद्र कुमार बंसल को फायदा पहुंचाने के लिए जमीन डील को अंतिम रूप दिया गया. लेकिन जिस सुरेंद्र कुमार बंसल का नाम कपिल मिश्रा लिया, उनका आज ही दिल का दौरा पड़ने से मेदांता अस्पताल में निधन हुआ. बंसल के अंतिम संस्कार में केजरीवाल भी शामिल हुए थे. बंसल अपने परिवार के साथ दिल्ली के प्रीतमपुरा में रहते थे, जहां उनका अंतिम संस्कार भी किया गया.
दरअसल जैसे ही कपिल मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भ्रष्टाचार के मामले में केजरीवाल के साढ़ू का नाम लिया, सभी हैरान रह गए. लेकिन इस बीच खबर आई कि केजरीवाल के जिस साढ़ू का नाम कपिल मिश्रा इस मामले में घसीट रहे हैं, उनका निधन आज ही मेदांता अस्पताल में हुआ. इस निधन से दुखी केजरीवाल के परिवार को कपिल के आरोपों ने और आहत कर दिया. खुद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने ट्वीट कर आरोप को बेबुनियाद बताया. उन्होंने लिखा, 'यह स्टुपिड आदमी मेरे ब्रदर-इन-ला पर आरोप लगा रहा है, जिनका निधन हो गया.'
My brother in law is no more n this stupid man is speaking all written script without any mind.
— Sunita Kejriwal (@KejriwalSunita) May 8, 2017
इसके अलावे AAP के कई नेताओं से सुरेंद्र कुमार बंसल का नाम लेने से कपिल मिश्रा पर पलटवार किया. खुद उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कपिल मिश्रा इतना गिर जाएंगे ये उन्हें पता नहीं था. जिस शख्स पर आरोप लगाया जा रहा है उसकी चिता की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि बेवजह किसी का नाम लेने के बजाय कपिल मिश्रा सबूत पेश करें.
इसके बाद AAP नेता संजय सिंह ने बंसल का नाम लेने पर कपिल मिश्रा मर्यादा भूलने की नसीहत दे डाली. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि कपिल बौखलकर ये सब लिख रहे हैं, जिस बंसल जी पर वो आरोप लगा रहे हैं उनका निधन हो गया है. संजय सिंह के इस ट्वीट को केजरीवाल ने भी रिट्वीट किया है.
क्या अपनी बौखलाहट में कपिल मिश्रा इतनी भी मर्यादा भूल गये की आज ही अरविंद जी के साढ़ू बंसल जी का निधन हुआ और उन पर ऐसे बेबुनियाद आरोप?
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 8, 2017
गौरतलब है कि सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान AAP से सस्पेंड कपिल मिश्रा ने दोहराया कि सत्येंद्र जैन ने उन्हें खुद केजरीवाल के रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने की बात बताई थी. उनकी मानें तो जैन ने केजरीवाल के साढ़ू सुरेंद्र कुमार बंसल के लिए छतरपुर में 50 करोड़ रुपये की लैंड डील करवाई. डील के तहत बंसल को 7 एकड़ जमीन दी गई. इतना ही नहीं, मिश्रा के मुताबिक जैन ने बंसल परिवार के लिए पीडब्ल्यूडी के 10 करोड़ के फर्जी बिल भी सही साबित किए. उन्होंने इस मामले की सीबीआई में शिकायत करने की भी बात कही.