अरविंद केजरीवाल के मंत्रिमंडल से बाहर निकाले जा चुके कपिल मिश्रा अभी भी हमलावर रुख में हैं. उन्होंने एसीबी से इस मामले की शिकायत कर दी है, तो वहीं अब वह सीबीआई के सामने भी सबूत पेश करने की बात कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के इस घमासान पर अन्य राजनीतिक पार्टियां भी अपनी नज़र बनाएं हुए हैं.
पढ़ें इस मामले में किसने क्या-कहा.?
बीजेपी बोली- सत्येंद्र जैन के खिलाफ क्यों नहीं लिया एक्शन?
दिल्ली बीजेपी के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सत्येंद्र जैन का बचाव क्यों कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने अभी तक सत्येंद्र जैन के खिलाफ कोई एक्शन क्यों नहीं लिया है. विजेंद्र गुप्ता बोले कि इस यह साफ हो जाता है कि दोनों मिले हुए हैं, और जो भी गतिविधि हो रही हैं वह केजरीवाल की देखरेख में ही हो रही हैं. विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि हम भ्रष्टाचार के मामले में किसी को नहीं बख्शेंगे, अगर दिल्ली में अभी चुनाव हो, तो उन्हें दिल्ली की स्थिति के बारे में पता चल जाएगा.
कांग्रेस का आप पर हमला
वहीं कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि यह आम आदमी पार्टी में लगातार इस तरह का काम हो रहा है, अब इनकी पार्टी का आंतरिक लोकपाल कहां गया. माकन ने कहा कि अब आप की स्थिति किसी राजनीतिक पार्टी से भी बुरी हो गई है. केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है.