scorecardresearch
 

कपिल मिश्रा की one delhi मुहीम को जोरदार समर्थन

दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने डेंगू चिकनगुनिया के खिलाफ वन दिल्ली मुहीम चलाई है. इसी मुहीम के तहत बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के साथ सोनिया विहार में दवा का छिड़काव भी किया गया.

Advertisement
X
दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा
दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा

Advertisement

दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने डेंगू चिकनगुनिया के खिलाफ वन दिल्ली मुहीम चलाई है. इसी मुहीम के तहत बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के साथ सोनिया विहार में दवा का छिड़काव भी किया गया.

दवा का छिड़काव किया
मुहीम को आगे बढ़ाते हुए अब सुबह 10:30 बजे मशहूर मरघट वाले मंदिर में आरती के बाद सभी भक्तों से साथ मिलकर बिमारियों और मच्छरों से लड़ने का संकल्प लिया जाएगा और वहीं ऐतिहासिक जामा मस्जिद में दोपहर को जुम्मे की नमाज के बाद एलान किया जाएगा कि सभी लोग मिलकर इन बीमारियों से लड़ेंगे और जीतेंगे.

जन आंदोलन जैसा माहौल
कपिल मिश्रा ने कहा कि पहाड़गंज के होटल व्यापारी हो या चांदनी चौक की क्लॉथ मार्किट एसोसिएशन, करोलबाग के, सदर बाजार के दुकानदार भाई हो या पूर्वी दिल्ली की समस्त RWA के प्रतिनिधि सब तैयार है #OneDelhi से जुड़ने के लिए. एक जन जागरण, जान आंदोलन जैसा माहौल बना हुआ है. कपिल मिश्रा की इस मुहीम को उस्ताद अमजद अली खान साहब, शुभा मुद्गल जी, बिरजू महाराज जी, राजन साजन मिश्रा जी, भजन सोपोरी जी, राजा राधा रेड्डी जी सभी ने आगे आकर समर्थन देने का भरोसा दिया है. आर्ट ऑफ लिविंग के गुरु जी श्री श्री रविशंकर जी से जब कपिल मिश्रा ने बात की तो वो तुरंत इस मुहीम को सहयोग देने को तैयार हो गए.

Advertisement
Advertisement