दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सदन में ज्यादातर उपस्थित न रहने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है. जिसे दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वीकार भी कर लिया है. दिल्ली हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई कल यानी मंगलवार को होगी.
Delhi High Court allows Delhi MLA Kapil Mishra to file a petition against CM Arvind Kejriwal. Mishra has said in the petition that CM Kejriwal has less than 10% attendance in assembly. HC likely to hear the petition tomorrow.
— ANI (@ANI) June 11, 2018
कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया है कि विधानसभा के विशेष सत्र में एक दिन भी केजरीवाल नहीं आए हैं. कपिल ने याचिका में सदन में गैरहज़िर रहने पर मुख्यमंत्री की सैलरी काटने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सदन की पिछले एक साल की 27 बैठकों में से मुख्यमंत्री केजरीवाल सिर्फ 5 बैठकों में मौजूद रहे.
CM's attendance is less than 10% in assembly & he totally missed special sessions for full statehood&sealing. He was there for 2 hrs. It's an insult to votes people of Delhi have given . If he isn't attending assembly his salary should be cut: Kapil Mishra, Delhi MLA on Delhi CM pic.twitter.com/ZBNkj8PqGC
— ANI (@ANI) June 11, 2018
कपिल ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ज्यादातर सदन में केवल अपना भाषण देने ही आते हैं, प्रश्नकाल में साढ़े तीन साल में एक बार भी मुख्यमंत्री उपस्थित नहीं रहे. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने सदन में आज तक एक भी विधायक के सवाल का स्वयं जवाब नहीं दिया. जल मंत्री होने के बावजूद केजरीवाल ने सदन में पानी पर एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया. पूर्ण राज्य के विशेष सत्र में एक दिन भी केजरीवाल सदन में नहीं आए. कपिल का दावा है कि देश के इतिहास में पहली बार किसी मुख्यमंत्री के ख़िलाफ ऐसी याचिका दायर की गई है