scorecardresearch
 

विदेश यात्राओं के खर्च का ब्योरा मिलने पर ही तोड़ूंगा अनशन: कपिल मिश्रा

अनशन स्थल पर एक आरटीआई कार्यकर्ता संजीव जैन कपिल से मिलने आए. संजीव ने मंत्रियों की विदेश यात्राओं पर आने वाले खर्च की जानकारी के लिए सूचना के अधिकार के तहत आवेदन किया था जिसमें से कुछ यात्राओं की जानकारी दी गयी है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के अनशन का गुरुवार को दूसरा दिन था. कपिल का कहना है कि जब तक 5 लोगों की विदेश यात्राओं का खर्च सार्वजनिक नहीं किया जाएगा तब तक वो अपना अनशन खत्म नहीं करेंगे.

अनशन स्थल पर एक आरटीआई कार्यकर्ता संजीव जैन कपिल से मिलने आए. संजीव ने मंत्रियों की विदेश यात्राओं पर आने वाले खर्च की जानकारी के लिए सूचना के अधिकार के तहत आवेदन किया था जिसमें से कुछ यात्राओं की जानकारी दी गयी है.

अनशन पर बैठे दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा का कहना है कि विदेश यात्राओं की जानकारी देना 5 मिनट का काम है. यह नहीं दे रहे हैं क्योंकि बहुत कुछ छुपा है.

वो आगे कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल को सारी जानकारी है कि कौन, कहां किस मकसद से से गया था? किराए के घर में रहने वाले संजय सिंह विदेश में एक शादी में शामिल होने के लिए यात्रा करते हैं और अपने एक दोस्त को भी ले जाते हैं. यह सब कहां से आ रहा? जबतक वो जवाब नहीं देंगे तबतक मैं अनशन से खत्म नहीं करूंगा चाहे तबीयत कितनी ही खराब क्यों न हो जाए? कई ऐसे मामले भी हैं जिसमें LG से अनुमति ली ही नहीं गई.

Advertisement

आरटीआई कार्यकर्ता संजीव जैन ने आरटीआई के जरिए दिल्ली सरकार से उसके मंत्रियों के विदेश यात्राओं की जानकारी मांगी थी. उन्हें फरवरी 2007 तक के कुछ बड़े मंत्रियों के विदेश यात्रा की जानकारी मिली जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का रोम का दौरा भी शामिल है.

इस आरटीआई से जो दो मुख्य बातें पता चली हैं वो यह कि मनीष सिसोदिया वैट की स्टडी को लेकर ऑस्ट्रेलिया गए जिसमें 11 लाख का खर्चा आया लेकिन वेट को लेकर अभी तक कोई भी चर्चा दिल्ली सरकार ने नहीं दिखाई है.

सत्येंद्र जैन और आशीष खेतान का मेनचेस्टर दौरा जिसमें तकरीबन 7 लाख 83 हजार रुपयेका खर्चा आया है. इस यात्रा में आशीष के साथ दिल्ली सरकार क कोई अधिकारी नहीं गया था.

Advertisement
Advertisement