दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान के साथ 72 वर्षीय उस बूढ़ी महिला के घर जाने की ठानी जिसके घर पर कुछ दिन पहले बदमाशों ने फायरिंग की थी.
दरअसल कुछ दिन पहले बदमाशों ने 72 वर्षीय बूढ़ी महिला के घर पर संपत्ति विवाद के चलते फायरिंग की थी, जिस पर कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के लोगों ने यह फायरिंग करवाई है, इसलिए कपिल मिश्रा और आसिफ मोहम्मद खान उस बूढ़ी महिला से मिलने के लिए ओखला पहुंचे मगर पुलिस ने उनको वहां जाने से रोक दिया.
पुलिस का कहना था कि कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसलिए पुलिस ने कपिल मिश्रा को जाकिर नगर स्थित उस बूढ़ी महिला के घर जाने से रोक दिया है. वहीं दूसरी तरफ कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि आखिर जाकिर नगर में इतने अत्याधुनिक हथियार आए कहां से हैं? इतने हथियारों का जखीरा आया कहां से है और अमानतुल्ला खान दोषी लड़कों का साथ क्यों दे रहे हैं? कपिल मिश्रा के जिद करने के चलते पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया.
कपिल मिश्रा ने कहा कि एक 72 साल की महिला के घर और जमीन पर कब्जा करने के लिए झुंड में लड़के आते हैं. गोलियां चलाते हैं. उनके पास कई तरह के आधुनिक हथियार होते हैं. जाकिर नगर के सीसीटीवी कैमरों पर सब रिकॉर्ड है और कई मीडिया चैनल में दिखाया भी गया.
मिश्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के हीरे अमानतुल्ला इन हथियार बन्द लोगों का साथ दे रहे हैं. मुझे पुलिस ने बैठक हाउस चौक जाने से रोक दिया. उस बूढ़ी अम्मा से भी नहीं मिलने दिया.
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले जाकिर नगर इलाके में चार पांच लड़कों के द्वारा की जा रही फायरिंग सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी और उसके बाद कपिल मिश्रा ने ऐलान किया था कि वह उस बूढी महिला के घर पर उससे मिलने जाएंगे. कपिल ने ट्वीट करके यह ऐलान किया कि वह उस बूढी महिला का साथ नहीं छोड़ेंगे और उसकी हर संभव मदद करेंगे.