scorecardresearch
 

कपिल के साथ जुड़े केजरीवाल के दुश्मन, IAC पार्ट-2 के विस्तार का ऐलान

कपिल मिश्रा ने अपने सहयोगी नील के साथ ताजा आरोप लगाते हुए कहा 'केजरीवाल सरकार के खिलाफ सीबीआई और एसीबी में भ्रष्टाचार को लेकर 18 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. ऐसी कोई सरकार नहीं जिसके खिलाफ देश मे इतनी FIR दर्ज हुईं हों. लेकिन अब भी अरविंद केजरीवाल चुप्पी साधे हुए हैं.

Advertisement
X
कपिल मिश्रा के साथ नील
कपिल मिश्रा के साथ नील

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी करने वाले कपिल मिश्रा ने 'इंडिया अगेंस्ट करप्शन पार्ट 2' के विस्तार का ऐलान किया है. कपिल मिश्रा दिल्ली की 70 विधानसभा में इंडिया अगेंस्ट करप्शन की टीम बना रहे हैं. यह टीम IAC के बैनर तले पूरी दिल्ली में जाकर केजरीवाल सरकार पर लगाये आरोपों को जनता के बीच रखेगी.

सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कपिल ने ऐलान किया कि उन्होंने आम आदमी सेना को अपने संगठन में शामिल कर लिया है. इसके अलावा उनके मोर्चे में 5 प्रवक्ताओं की एक टीम होगी जो जनता कार्यक्रम और मीडिया डिबेट में हिस्सा लेगी. प्रवक्ताओं की लिस्ट में नील, राहुल शर्मा, जगदीप राणा, विजय पांडे शामिल हैं. 14 जून शाम 5:30 बजे करोलबाग से जनसंपर्क अभियान की शुरुवात होगी, साथ ही ऑटो टैक्सी रिक्शा के ज़रिए IAC पार्ट-2 का प्रचार किया जाएगा.

Advertisement

कपिल मिश्रा ने अपने सहयोगी नील के साथ ताजा आरोप लगाते हुए कहा 'केजरीवाल सरकार के खिलाफ सीबीआई और एसीबी में भ्रष्टाचार को लेकर 18 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. ऐसी कोई सरकार नहीं जिसके खिलाफ देश मे इतनी FIR दर्ज हुईं हों. लेकिन अब भी अरविंद केजरीवाल चुप्पी साधे हुए हैं. गड़बड़ी की वजह से राघव चड्ढा का इस्तीफा हुआ और दीपक वाजपेयी जैसे शख्स को कोषाध्यक्ष का पद दिया गया जो केजरीवाल के कहने पर कहीं भी साइन कर देंगे'.

आम आदमी पार्टी को टक्कर देने के लिए इंडिया अगेंस्ट करप्शन पार्ट-2 का एक प्रोमोशनल वीडियो भी तैयार किया गया है. कपिल मिश्रा और नील ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कागज दिखाते हुए आरोप लगाए कि पार्टी से जुड़े रहने के दौरान शांति भूषण ने 3 बार 20-20 लाख रुपए का चंदा पार्टी को दिया लेकिन इसकी जानकारी चुनाव आयोग से छिपाई गई. कपिल ने बताया कि 10 लाख रुपए से ज्यादा चंदा देने वाले की जांच आम आदमी पार्टी की PAC करती है लेकिन शांति भूषण के चंदे में ऐसा नहीं हुआ. कपिल ने ऐलान किया है कि वो जल्द ही भ्रष्टाचार छिपाने के लिए अरविंद केजरीवाल को कानूनी नोटिस भी भेजेंगे.

कपिल और नील ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी ने चंदे की कई रसीदें चुनाव से छिपाई हैं. नील के मुताबिक पार्टी ने जिन डोनर्स की लिस्ट वेबसाइट पर डाली थी उनके PAN कार्ड फर्जी हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान SEBI की 200 पन्नों की रिपोर्ट के कुछ हिस्से दिखाते हुए आरोप लगाया गया कि आम आदमी पार्टी को चंदा देने वाली कई कंपनियां हवाला का कारोबार करती हैं. हालांकि AAP प्रवक्ता आशुतोष ने कपिल मिश्रा के आरोपों का जवाब देने की बजाय, इसे एक कॉमेडी करार दिया है.

Advertisement
Advertisement