आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले का विरोध पहले दिन से ही कर रही है, इसके लिए पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लगातार जनता के बीच जा रहे है. दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि लाइन में लगे लोग उन्हें और उनकी पार्टी को ही दिख रहे है, जबकि हकीकत में लोगों के पास पैसा खत्म हो रहा है, लोगों के पास खाना खाने को पैसा नहीं है.
कई लोगों को घंटों लाइन में लगने के बाद भी पैसा नहीं मिल रहा है, लोगों मजबूरन खाना खाने गुरुद्वारे जाना पड़ रहा है. कपिल मिश्रा ने कहा कि बहुत से लोगों के पास कोई काम धंधा नहीं बचा है इसलिए गुरुद्वारों में खाना पड़ रहा है. छोटा कारोबार करके अपना कामकाज करने वाले लोग बेरोजगार है, क्योंकि नोटबंदी से बाजार बंद है.
कपिल मिश्रा बोले कि अगर ऐसी स्थिति के बाद भी सरकार कहती है कि फैसले से लोग खुश है, तो इसका मतलब की सरकार का संपर्क जनता से कट गया है, उन्हें जमीनी हकीकत नहीं मालूम है. उन्होंने कहा कि देशभर में कतार में लगने की वजह से लोग अपनी जान गंवा रहे है, दिल्ली में कतार में लगे व्यक्ति की मौत हो गई, इसके पीछे कौन जिम्मेदार है, लेकिन पीएम मोदी ने फैसला लिया है तो सबको मानना है.
अरविंद केजरीवाल समेत पूरी आम आदमी पार्टी इस मुद्दे का लगातार विरोध कर रही है, इसी के विरोध में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि नोट नहीं, पीएम बदलों.