बीते पांच दिन से अनशन कर रहे आम आदमी पार्टी के निष्कासित नेता कपिल मिश्रा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े थे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. उन्हें आरएमएल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. इसी दौरान एक नए तरीके की बहस उठी. आम आदमी पार्टी के समर्थकों की तरफ से कहा गया कि कपिल मिश्रा का बेहोश होना महज ड्रामा था.
तमाम तस्वीरों और उस वक्त की वीडियो फुटेज के जरिए बताया गया कि कैसे कपिल मिश्रा बेहोश होने का ड्रामा कर रहे थे, लेकिन सच की पड़ताल करने के लिए हमने राम मनोहर लोहिया अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डाक्टर ए.के.गडपायले से बात की. एमएस ने बताया कि हंगर स्ट्राइक की वजह से कपिल मिश्रा के शरीर में पानी की काफी कमी हो गई थी. इसी वजह से उन्हें चक्कर आ गया था.
यूरिन में कीटोन पाया गया
कपिल मिश्रा के यूरिन में कीटोन पाया गया. जबकि एक स्वस्थ इंसान के शरीर में कीटोन निगेटिव होता है. इसके अलावा स्टारवेसन किटोसिस भी पाया गया. राम मनोहर लोहिया के मेडिकल सुपरिटेंडेंट के मुताबिक हॉस्पिटल में लाते वक्त उनके शरीर में लिक्विड की खतरनाक कमी थी. उनके यूरिन टेस्ट में कीटोन पाया गया था.
कपिल से अनुरोध कर दिया गया लिक्विड
डॉक्टर के मुताबिक पेशेंट से रिक्वेस्ट करके लिक्विड लेने को कहा गया. कपिल ने अनुरोध स्वीकार किया और इस प्रकार उनका अनशन टूटा.