आम आदमी पार्टी सरकार में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने 13 नवंबर से होने जा रहे ऑड इवन का स्वागत किया है. मिश्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए दिल्ली सरकार को प्रदूषण से निपटने के लिए कई सुझाव भी दिए हैं.
दिल्ली में बढ़ते स्मॉग के बीच राजनीतिक खींचतान काफी तेज हो गई है. कपिल मिश्रा का कहना है विशेषज्ञ 12 नवंबर को स्मॉग खत्म होने की बात कर रहे हैं, लेकिन 13 नवंबर से दिल्ली की सरकार ऑड-इवन लागू करने जा रही है. कपिल ने ऑड इवन को वैसा बताया है, जैसा एग्जाम में फेल होने के बाद बच्चा पढ़ाई करने बैठ जाए.
अपने वीडियो में कपिल मिश्रा आरोप लगा रहे हैं कि 29 दिसम्बर 2015 को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सड़कों में वैक्यूम क्लीनिंग, पेड़-पौधे लगाने, पानी का छिड़काव करने, और लग्जरी बसें लाने की घोषणा की थी, लेकिन 2 साल गुजरने के बाद भी ऐसा कुछ नहीं हुआ है. कपिल आगे बताते हैं कि 30 अक्टूबर 2016 को सत्येंद्र जैन ने पॉयलेट प्रोजेक्ट के तौर पर 5 बड़े एयर प्यूरीफायर लगाने की घोषणा की थी, जो अभी तक नहीं लगाए गए हैं. ऐसी हालत में ऑड-इवन केवल ध्यान भटकाने का एक तरीका हो सकता है.
12th November #smog will be clear. 13th November #OddEven will come, exam में फेल होने के बाद पढ़ाई करने जैसा काम - Kapil Mishra pic.twitter.com/Ml54a4bkIp
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) November 9, 2017
कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार को सुझाव देते हुए यह भी कहा है कि कुछ कदम बिना राजनीति के किए जा सकते हैं. कपिल ने कहा कि मेट्रो सब्सिडी के लिए मुख्यमंत्री ने 1500 करोड़ होने की बात बताई थी. उन्हीं 1500 करोड़ रुपये से 3000 लग्जरी बसें खरीदी जा सकती है. 7500 स्मॉग फ्री टावर लगाए जा सकते हैं, शहर में 25% हरियाली बढ़ाई जा सकती है, पूरी दिल्ली में पानी का छिड़काव भी किया जा सकता है, दिल्ली वालों को अच्छी क्वालिटी के मास्क भी सरकार बांट सकती है.