दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने आरएसएस की शिकायत दिल्ली पुलिस कमिश्नर आलोक वर्मा को खत लिखकर किया है. कपिल मिश्रा ने खत में 'दिल्ली आई लव यू' कलाकारों को आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा धमकाने का आरोप लगाया है.
RSS के कार्यकर्ताओं पर धमकाने का आरोप
दरअसल दिल्ली सरकार की ओर से अप्वाइंट ये कलाकार दीवारों पर पेंटिंग बनाने का अभियान चला रहे हैं. कपिल मिश्रा के मुताबिक 19 मई को शाहदरा में पेंटिंग बना रहे कलाकारों को धमकी दी गई और उनसे जय श्रीराम और नरेंद्र मोदी के नारे मजबूरन लगवाए गए. कलाकार दिल्ली जल बोर्ड की दीवार पर उर्दू में स्लोगन लिख रहे थे.
आलोक वर्मा से कार्रवाई की मांग
मंत्री ने पुलिस कमिश्नर को खत लिखकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि स्लोगन ट्विटर के जरिये दिल्ली के लोगों से मांगे गए थे, साथ ही पर्यटन मंत्री ने कहा कि स्लोगन पेंटिंग के जरिये दीवारों पर हिंदी, पंजाबी और उर्दू में लिखा जाना है.