दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के नोटबंदी पर मजाक उड़ाने के वायरल होने के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने मनोज तिवारी को पत्र लिखा है. कपिल ने पत्र में लिखा है कि कल आपका वीडियो आया है, जिसमें आप नोटबंदी के चलते लंबी-लंबी लाइनों में खड़े लोगों का मजाक उड़ा रहे हैं और ये भी कह रहे हैं कि कैसे देशभक्ति का नाम लेते ही सबको मूर्ख बनाना कितना आसान हो जाता है.
आपको अपनी गलती का अहसास है ये इस बात से पता चलता है कि आप वीडियो बनाने वालों को जैसे ही देखते हैं, आप उससे कहते हैं कि भाई ये वीडियो किसी को दिखाना मत.
पूर्वांचल वोटरों में लोकप्रिय मंत्री कपिल मिश्रा ने बीजेपी अध्यक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि आपके साथ लगभग दिल्ली भाजपा का पूरा प्रदेश नेतृत्व वहां बैठा था और सब बड़ी ही बेशर्मी के साथ आपकी बात पर ठहाके मार कर टेबल बजा बजा कर हंस रहे थे. ये अशोभनीय है, दर्दनाक है और unacceptable है.
Explosive sting of Manoj Tiwari making fun of Delhi people ... Shameless and disgusting https://t.co/BbXa0KS6u4
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) January 3, 2017
नोटबंदी के कारण बैंक के आगे लाइन में लगे लगभग 100 लोगों की जान जा चुकी है. कितने बेरोजगार हो गए, कितनों के पास इस ठंड में बच्चों के लिए स्वेटर व जूते खरीदने तक के पैसे नहीं हैं. फैक्टरियां, रोजगार, धंधे बंद है या मंद हैं. कुछ दिन पहले आप लाइन में लगे लोगों को लड्डू बांट रहे थे और आपके ही संगठन के जबरदस्त विरोध के कारण आपको बंद करना पड़ा.
मैंने कल आपकी एक फोटो देखी, झुग्गी बस्ती में बैठे हुए. Burberry का हजारों रुपये का मफलर आपने कस कर लपेटा हुआ था. आप झुग्गी में गए, जब लोग नोटबंदी की परेशानी बताने लगे तो आपने दो गाने सुना दिए. आप बैंक के सामने गए, लोग परेशानी बताने लगे, आप गाना सुनाने लगे. व्यापारियों का प्रतिनिधी मंडल आपसे मिलने आया, आपने गाना सुनाकर भेज दिया. आप कमाल के गायक हैं, अद्भुत. पर इस ईश्वर के वरदान का उपयोग लोगों को, जनता जनार्दन को मूर्ख बनाने, ध्यान भटकाने के लिए न करें. आप जितना गाना गाना है, गाइये. लेकिन जनता को तबला मत समझिए.
कल के वीडियो के लिए आपको व आपके साथ बैठे सभी BJP के नेताओं जिनमें विपक्ष के नेता विजेंदर गुप्ता
जी भी हैं, आप सबको दिल्ली की जनता से सार्वजनिक माफी मांगनी होगी.
मनोज तिवारी का वीडियो हुआ वायरल, AAP ने कहा-BJP अध्यक्ष ने बनाया नोटबंदी से परेशान लोगों का मज़ाक
आप भाजपा के दिल्ली के सारे कार्यकर्ताओं को अपने प्रदेश कार्यालय में बुला लीजिए. उन सबको ये वीडियो दिखाइए. उन्ही से पूछिए ये गलत है या नहीं. अगर आपकी अपनी पार्टी के कार्यकर्ता एक स्वर में कहें कि भैया ये गलती हुई है आपसे. माफी मांगनी चाहिए तो मांग लीजिये माफी. जनता माफ कर देगी.
प्रभु आपको गलतियों को समझने व जनता ही जनार्दन है ये जानने की शक्ति व सद्बुद्धि दे.
आपका
कपिल मिश्रा