scorecardresearch
 

महेश शर्मा पर बरसे कपिल मिश्रा, कहा- ऐसी एडवाइजरी तो PAK-बांग्लादेश में भी नहीं

कपिल मिश्रा आगे सवाल पूछते हुए लिखते हैं कि इस प्रकार की एडवाइजरी न केवल देश की छवि खराब करती है बल्कि इससे टूरिज्म भी काफी बुरी तरह प्रभावित होगा.

Advertisement
X
कपिल मिश्रा, दिल्ली के पर्यटन मंत्री
कपिल मिश्रा, दिल्ली के पर्यटन मंत्री

Advertisement

दिल्ली सरकार में पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा को मोदी सरकार पर तंज कसने का एक और मौका मिल गया है. सोमवार को कपिल मिश्रा ने केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्री महेश शर्मा को पत्र लिखते हुए अपील की है कि देश का अपमान करवाने वाली और टूरिज्म को बुरी तरह प्रभावित करने वाली ऐसी कोई एडवाइजरी जारी न करें.

ऐसी एडवाइजरी पाक-बांग्लादेश में भी नहीं
कपिल मिश्रा ने चिट्ठी में लिखा है कि केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्री महेश शर्मा जी ने कहा है कि भारत सरकार देश में आने वाले विदेशी नागरिकों को एक विशेष एडवाइजरी जारी करने वाली है, जिसमें कहा जाएगा कि भारत घूमने आने वाले विदेशी पर्यटक स्कर्ट न पहनें, रात को बाहर न निकलें, अकेले न रहे इत्यादि. मैं उनसे निवेदन करता हूं कि इस प्रकार कि कोई भी एडवाइजरी पूरी दुनिया के सामने देश के अपमान का कारण बनेगी. कपिल ने कहा कि ऐसी एडवाइजरी तो पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी जारी नहीं की गई, कि किस तरह कपड़े पहनें या रात को बाहर न निकलें.

Advertisement

'टूरिस्ट खुद नियमों का पालन करते हैं'
कपिल मिश्रा आगे सवाल पूछते हुए लिखते हैं कि इस प्रकार की एडवाइजरी न केवल देश की छवि खराब करती है बल्कि इससे टूरिज्म भी काफी बुरी तरह प्रभावित होगा. खुद ही अपने देश के बारे में नेगेटिव एडवाइजरी जारी करने का ये दुनिया में पहला उदहारण होगा. अगर कहीं धार्मिक स्थलों पर कुछ खास नियम होते भी हैं तो पर्यटक स्वयं उन नियमों का पालन करते ही हैं, फिर अलग से पूरे देश के बारे में एडवाइजरी की क्या जरुरत है?

'ऐसी एडवाइजरी से उड़ेगा देश का मजाक'
कपिल मिश्रा ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि महेश शर्मा जी से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि ऐसी कोई एडवाइजरी जारी नहीं करें, जिससे देश का अपमान हो या मजाक उड़े. कुछ धार्मिक संस्था के नियम होते हैं. जो पर्यटक आते हैं वो खुद इसका पालन करते हैं. लेकिन किसी देश की सरकार एडवाइजरी जारी नहीं करती है.

Advertisement
Advertisement