scorecardresearch
 

विधानसभा में कपिल पर टूट पड़े AAP विधायक, पूर्व मंत्री बोले- सिसोदिया ने पिटवाया, देखें VIDEO

इस घटना के बाद कपिल मिश्रा ने कहा कि वह केजरीवाल के करप्शन पर बोलना चाहते थे, मगर बोलने का मौका नहीं दिया गया. उन्होंने कहा, 'जब मैंने यह बात कहनी चाही, तो विधानसभा मे मदन लाल और जरनैल सिंह ने मुझे मारा-पीटा.

Advertisement
X
कपिल मिश्रा पर सदन में हमला
कपिल मिश्रा पर सदन में हमला

Advertisement

आम आदमी पार्टी के विधायकों ने दिल्ली सरकार के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा की पिटाई कर दी है. उन्होंने AAP संयोजक केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर दिल्ली सरकार की मुश्किलें खड़ी की थी. आप के विधायकों ने कपिल मिश्रा को विधानसभा से भी बाहर कर दिया.

वहीं, इस घटना के बाद कपिल मिश्रा ने कहा कि वह केजरीवाल के करप्शन पर बोलना चाहते थे, मगर बोलने का मौका नहीं दिया गया. उन्होंने कहा, 'जब मैंने यह बात कहनी चाही, तो विधानसभा मे मदन लाल और जरनैल सिंह ने मुझे मारा-पीटा. कपिल मिश्रा ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है, जब सदन मे 4-5 विधायक मुझे मारा है. पूर्व मंत्री कपिल ने कहा कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इशारे पर आप विधायकों ने मुझे पीटा है.

पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, 'मेरे साथ हाथापाई की गई. केजरीवाल के गुंडों ने मेरी छाती में लात-घूंसे मारे. इससे मेरे हाथ में चोट आई है. इसमें मदन लाल, जरनैल सिंह और अमानततुल्ला शामिल रहे.' उन्होंने कहा कि वह केजरीवाल के किसी गुंडे से नहीं डरते हैं. कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि विधानसभा के अंदर आम आदमी पार्टी के चार-पांच विधायकों ने उन पर हाथ उठाया.

Advertisement

इस घटना को देखकर सत्येंद्र जैन और केजरीवाल सदन में हंस रहे थे. कपिल मिश्रा ने कहा कि वह तीन जून को अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के घोटालो का सच सबके सामने रखेंगे. पूर्व मंत्री ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल तुम्हारे सगे संबंधियों पर छापे पड़ रहे है. मैं किसी गुंडे से नहीं डरता हूं. मनीष सिसोदिया ने मारने के लिए इशारा किया था.'

केजरीवाल पर लगाए थे 2 करोड़ लेने के आरोप
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से कपिल मिश्रा पार्टी से बगावत पर उतारू थे. कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर सत्येंज्र जैन से 2 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया था. इस बारे में कपिल मिश्रा ने लोकायुक्त, एलजी और सीबीआई से शिकायत की थी. हालांकि, लोकायुक्त की पूछताछ में कपिल मिश्रा कोई सबूत नहीं दे पाए थे.

अनशन कर किए थे कई खुलासे
केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद कपिल मिश्रा ने आप नेताओं के विदेश दौरों की जानकारी भी मांगी थी. कपिल मिश्रा कई दिनों तक अनशन पर भी बैठे थे. केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन, जल बोर्ड औऱ टैंकर घोटाले को लेकर कई आरोप भी कपिल मिश्रा ने लगाए थे. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के चंदे में गड़बड़घोटाला और केजरीवाल के हवाला कारोबारियों से संलिप्तता का आरोप भी कपिल मिश्रा ने लगाया था. आम आदमी पार्टी ने कपिल मिश्रा के सभी आरोपों को गलत बताया था.

Advertisement
Advertisement