scorecardresearch
 

दिल्ली, कोलकाता, अयोध्या, गुवाहाटी... देशभर में दिखा करवा चौथ का चांद, सुहागिनों ने खोला व्रत

दिल्ली, कोलकाता, अयोध्या और गुवाहाटी में करवा चौथ का चांद नजर आ गया है. चांद निकलने के बाद सुहागिन महिलाएं अर्घ्य देने के बाद अपना व्रत खोल रहीं हैं.

Advertisement
X
दिल्ली में दिखा करवा चौथ का चांद.
दिल्ली में दिखा करवा चौथ का चांद.

देश के कई हिस्सों में करवा चौथ का चांद नजर आ गया है. बताया जा रहा कि सबसे पहले चांद असम के गुवाहाटी में दिखाई दिया. इसके बाद हिमाचल प्रदेश के शिमला और फिर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में चांद के दर्शन हो गए हैं. अब देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी चांद नजर आ गया है. चांद निकलने के बाद महिलाएं पूजा कर अपना करवा चौथ का व्रत खोल रहीं हैं.

Advertisement

यहां देखें अपडेट-

-पंजाब के अमृतसर में दिखा करवा चौथ का चांद

-पटना में दिखा चांद

-ग्रेटर नोएडा में दिखा करवा चौथ का चांद

-दिल्ली के रोहिणी इलाके में दिखा चांद

-नोएडा में दिखा करवा चौथ का चांद

-जयपुर में दिखा चांद

-दिल्ली और कोलकाता में भी दिखा करवा चौथ का चांद

मथुरा में दिखा चांद

अयोध्या में निकला चांद


 

शिमला में दिखा चांद

हिमाचल प्रदेश के शिमला में करवा चौथ का चांद नजर आ गया है. चांद निकलने के बाद महिलाओं ने अर्घ्य देखकर अपना व्रत खोल लिया है.

गुवाहाटी में दिखा चांद

कैसे दें अर्घ्य

Advertisement

अगर पति पत्नी के बीच में बेवजह झगड़ा होता है तो जल में ढेर सारे सफेद फूल डालकर चंद्रमा को अर्घ्य दें. अगर पति पत्नी के बीच में प्रेम कम हो रहा है तो जल में सफेद चंदन और पीले फूल डालकर अर्घ्य दें. अगर पति-पत्नी के स्वास्थ्य के कारण वैवाहिक जीवन में बाधा आ रही है तो पति-पत्नी एक साथ चन्द्रमा को अर्घ्य दें. जल में जरा सा दूध और अक्षत जरूर डाल लें. अगर नौकरी के कारण या जीवन में किसी अन्य कारण से पति-पत्नी के बीच में दूरियां आ गई हैं तो शंख से जल अर्पित करें. जल में थोड़ा सा इत्र मिला लें.

बता दें कि करवा चौथ के मौके पर सुहागिन महिलाओं ने पति की दीर्घायु और हेल्थ के लिए देशभर में आज व्रत रखा है. ये व्रत मुख्य रूप से उत्तर भारत में मनाया जाता है. ऐसी मान्यता हैं कि इस दिन निर्जला व्रत रखने से पति को लंबी आयु का वरदान मिलता है. इस व्रत में सुहागिन महिलाएं शाम के वक्त चांद को देखने के बाद छन्नी में पति का चेहरा देखती हैं और इसके बाद पति के हाथों से पानी पीती हैं और उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं.

इस दिन मूलतः भगवान गणेश, गौरी और चंद्रमा की पूजा का विधान है. चंद्रमा को सामान्यतः आयु, सुख और शांति का कारक माना जाता है. इसलिए चंद्रमा की पूजा करके महिलाएं वैवाहिक जीवन में सुख शांति और पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. यही कारण है कि इस दिन सुहागनों को चांद निकलने का बेसब्री से इंतजार रहता है. आइए आपको बताते बताते हैं कि इस बार दिल्ली-एनसीआर सहित देश के अन्य हिस्सों में चांद निकलने का क्या समय बताया जा रहा है.

Advertisement

यहां देखें करवा चौथ की कवरेज

 

Live TV

Advertisement
Advertisement