दिल्ली के एमसीडी चुनाव में पहली बार उतरी अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी करारी हार झेलने के बाद भी मुख्य विपक्ष के तौर पर उभरी है. एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी के जीतकर आए 48 पार्षदों ने गुरुवार को अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. अरविंद केजरीवाल ने अपने तमाम पार्षदों को भ्रष्टाचार से बचने को कहा है.
गौरतलब है कि, केजरीवाल ने नसीहत दी कि बिना पैसे खर्च किए आप को टिकट मिला और चुनाव जीतकर आए, ऐसे में भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं दिखती. केजरीवाल ने तमाम पार्षदों को यह भी कहा कि बीजेपी पुलिस के दम पर पार्षदों को तोड़ने की पूरी कोशिश करेगी, लेकिन आप इस आंदोलन के साथ पूरी ईमानदारी से रहें. केजरीवाल ने उन्हें अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों से अच्छे संबंध बनाकर रखने की सलाह भी दी है. पार्षदों से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने सब को शपथ भी दिलाई जिसमें हर किसी को पार्टी के आंदोलन के साथ पूरी तरह से ईमानदार रहने का वचन दिया है.
जाहिर है केजरीवाल को पार्षदों के टूटने का डर भी सता रहा है इसलिए उनकी पूरी कोशिश है कि नए-नवेले इन नेताओं को पार्टी से भावनात्मक रूप से ज़ोड़े रखा जाए.
पार्षदों के शपथ लेने से पहले बैठक में क्या कुछ कहा अरविंद केजरीवाल ने, आइये आपको बताते हैं-
1) दिल्ली में ट्रैफिक जाम बहुत होता हैं. मीटिंग के लिए जब भी निकले तो ये सोचकर निकलें की ट्रैफिक जाम मिलेगा, मैं 10 बजे से आप लोगों का इंतजार कर रहा था.
2) ये पार्टी आंदोलन से निकली है जिसने समय-समय पर कईं कुर्बानी दी है. कई लोग अपना करियर खत्म करके यहां बैठे हैं.
3) एक नई पार्टी अगर पहली बार लड़े तो मुझे नहीं लगता जमानत भी बचती है किसी पार्टी की. पार्टी को सभी जानते हैं लोग इज्जत करते हैं इसलिए वोट मिलें हैं. समर्थकों की मेहनत को व्यर्थ मत होने देना.
4) आप जिस पद के लिए चुन कर आए हो उसमें लालच कई तरह के होंगे उसमें नहीं फंसना है. जहां जा रहे हो(एमसीडी) वो भ्रष्टाचार का अड्डा है.
5) एमसीडी में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठानी है और अपने आसपास भी नज़र रखना है. आवाज़ उठाओगे तो ये डराने की कोशिश करेंगे क्योंकि पुलिस और एन्टी करप्शन इनके पास है, तो डरना नही है.
6) दूसरी पार्टियों में टिकट खरीदनी पड़ती है, आपने तो नहीं खरीदी थी टिकट? क्योंकि जब टिकट खरीदते हो तो जीतने के बाद पैसा निकालते हो. इसलिए आपके ऊपर बोझ नही है. आप लोगों को ईमानदार रहना होगा.
7) वोलेंटियर पार्टी की रीड की हड्डी हैं. उनका हर जायज काम करवाना है. जिस गली में वोलेंटियर का काम नहीं होता वहां वो शक्ल दिखाने लायक नही बचता है, इसलिए उनका काम सबसे पहले करना है. सारे वोलेंटियर को साथ लेकर चलना है, अब आप अपने वार्ड के पिता हो.
8) जिन्हें टिकट नहीं मिली, जो रूठ कर चले गए उन्हें जोड़ लेंगे तो अच्छा रहेगा. अपने विधायकों से बनाकर रखनी है, क्योंकि समस्या लेकर आने वाला ये नहीं देखता की आप एमसीडी से हो या सरकार से.
9) अगर विधायक और पार्षद एक दूसरे से बनाकर नही रखोगे तो अलग-अलग पार्टी की तरह बन जाओगे. ऐसा न हो कि दोनों एक दूसरे का काम नही कराओ.
10) बीजेपी वाले आपको तोड़ने की कोशिश करेंगे. आपने फोन हमेशा रिकॉर्डिंग पर रखना, ऐसा हुआ तो प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बता देंगे कि बीजेपी वाले बदमाशी कर रहे हैं.
11) हमारी 4 साल पहले औकात नही थी हम भी गलियों में घूमते थे. कोई चमत्कार हुआ कि हमें सीएम बना दिया. किसी ने इस आंदोलन को धोखा दिया तो वो सोच लेना भगवान को धोखा दे रहे हैं.
12) यहां कितने लोग हैं जो भगवान को नही मानते हैं? सारे पूजा पाठ करते हैं? क्योंकि आज के जमाने मे भगवान को मानने वाले कम बचे हैं.
13) ये बहुत पवित्र आंदोलन है. कोई भी 10 करोड़ का लालच दे सकता है. लेकिन इस पार्टी को धोखा देकर गए तो जिंदगी में सुखी नही रह पाओगे. इस पार्टी को धोखा मत दे देना, वरना देश की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी.
14) सफाई कर्मचारियों का ख्याल रखना, क्योंकि वो शोषित और गरीब हैं. उन्हें अपना भाई-बहिन बना के रखो वो सारा काम करेंगे. उनके साथ रोटी खाओ और परिवार जैसा रिश्ता कर लो.
15) सफाई कर्मचारियों के बॉस भी शोषण करते हैं जनता के मन में भी गलतफहमी रहती है. सफाई कर्मचारियों का साथ दो, क्योंकि सबसे बड़े सिपहसालार वहीं बनेंगे.