scorecardresearch
 

PM को ISI एजेंट बताकर केजरीवाल और उनके मंत्र‍ियों ने देश को शर्मिंदा किया: BJP

सतीश उपाध्याय ने कहा आम तौर पर भारत में मुख्यमंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा या केंद्र सरकार के फैसलों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कभी नहीं बोलते. लेकिन केजरीवाल और उनके मंत्री अराजकता का एजेंडा फैलाकर राजनीतिक फायदा उठाने में जुटे हैं.

Advertisement
X
दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने केजरीवाल पर किया पलटवार
दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने केजरीवाल पर किया पलटवार

Advertisement

दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा के हमले के बाद मंगलवार को बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर पलटवार किया. दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा, हम सबको पता है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनके मंत्र‍ियों की नजर में संविधान का कोई सम्मान नहीं है.

मोदी देश से माफी मांगें: कपिल मिश्रा
कपिल मिश्रा ने पाकिस्तानी मीडिया में पठानकोट हमले को लेकर वहां की JIT की रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने ट्विटर पर केंद्र सरकार से सवाल किया. उन्होंने कहा, 'ISI की रिपोर्ट पर भाजपा चुप क्यों? हमें बताया जाए कि नवाज शरीफ और नरेंद्र मोदी के बीच क्या डील हुई थी? मोदी देश से मांफी मांगें और जवाब दें.' केजरीवाल ने भी उसी रिपोर्ट का हवाला देते हुए बीजेपी और आरएसएस के इरादों पर सवाल उठाया था.

Advertisement

दिल्ली के CM राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर नहीं बोलते: उपाध्याय
उपाध्याय ने कहा आम तौर पर भारत में मुख्यमंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा या केंद्र सरकार के फैसलों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कभी नहीं बोलते. लेकिन केजरीवाल और उनके मंत्री अराजकता का एजेंडा फैलाकर राजनीतिक फायदा उठाने में जुटे हैं.

जरूर पढ़ें: केजरीवाल ने पीएम पर किए ये 6 वार

'केजरीवाल ने पीएम को ISI एजेंट बताकर देश को शर्मिंदा किया'
सतीश उपाध्याय ने कहा, केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में पठानकोट के मुद्दे कपिल मिश्रा के ट्वीट के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आईएसआई का एजेंट बताया और देश को शर्मिंदा किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा, सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित तैसे मुख्यमंत्री हुए, लेकिन इन चरों ने कभी सरकारी आवास का राजनीतिक एजेंडे के लिए दुरुपयोग नहीं किया. आम तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिर्फ दिल्ली से जुड़े मुद्दे उठाते हैं.

पढ़ें: JIT ने पठानकोट हमले को बताया ड्रामा, कहा- पाकिस्तान की छवि खराब करना चाहता था भारत

Advertisement
Advertisement