आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि हायर किए गए कॉल सेंटर के मालिकों को परेशान किया जा रहा है. उनका कहना है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के इशारे पर ऐसा किया जा रहा है उन्होंने पार्टी विधायकों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि सभी लोग सनलाइट थाने पहुंचें. आप नेता और सांसद संजय सिंह ने भई ट्विट कर कहा है कि वो सनलाइट थाने में बैठे हुए हैं और उनके साथ कई विधायक भी हैं.
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि दिल्ली में लाखों लोगों के वोट काटे गए हैं. इन्हीं कटे वोट जुड़वाने के सिलसिले में इन कॉल सेंटर को हायर किया गया था. इसीलिए भाजपा अध्यक्ष कॉल सेंटर मालिकों को पुलिस के माध्यम से धमकी दिलवा रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है कि अमित शाह पूरी गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. अमित शाह के इशारे पर दिल्ली पुलिस हमारे कॉल सेंटर बंद करने की धमकी दे रही है. लाखों ज़िंदा लोगों के वोट काट दिए गए. हमने उन लोगों के वोट बनवाए. इसमें कौन सा गुनाह है. और पकड़ना है तो हमें पकड़ो, कॉल सेंटर को धमकी क्यों दे रहे हो.
प्रधान मंत्री जी, आपकी ये अपील झूठी है। आपके लोग लाखों लोगों के वोट कटवा कर उन्हें वोट करने से रोक रहे हैं। हमने उन लोगों के वोट बनवाए तो आपका अमित शाह हमारे कॉल सेंटर बंद करने की धमकी दे रहा है। अपने अमित शाह और अपनी दिल्ली पुलिस को रोकिए। और या फिर ये झूठी अपील बंद कीजिए https://t.co/ytHvXYtBuy
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 13, 2019
आगे केजरीवाल ने पीएम मोदी के वोट करने की अपील पर भी तंज कसते हुए ट्वीट किया "प्रधान मंत्री जी, आपकी ये अपील झूठी है. आपके लोग लाखों लोगों के वोट कटवा कर उन्हें वोट करने से रोक रहे हैं. हमने उन लोगों के वोट बनवाए तो आपका अमित शाह हमारे कॉल सेंटर बंद करने की धमकी दे रहा है. अपने अमित शाह और अपनी दिल्ली पुलिस को रोकिए और या फिर ये झूठी अपील बंद कीजिए.
प्रधान मंत्री जी, आपकी ये अपील झूठी है। आपके लोग लाखों लोगों के वोट कटवा कर उन्हें वोट करने से रोक रहे हैं। हमने उन लोगों के वोट बनवाए तो आपका अमित शाह हमारे कॉल सेंटर बंद करने की धमकी दे रहा है। अपने अमित शाह और अपनी दिल्ली पुलिस को रोकिए। और या फिर ये झूठी अपील बंद कीजिए https://t.co/ytHvXYtBuy
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 13, 2019
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि दिल्ली पुलिस कॉल सेंटर के मालिकों को बेवजह परेशान कर रही है. केजरीवाल ने ट्वीट पर लिखा कि "आज सुबह हमारे दो कॉल सेंटर पर अमित शाह ने दिल्ली पुलिस की रेड कराई. अब सारे काल सेंटर के मालिकों को थाने बुलाकर धमकाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी का काम बंद कर दो. उन्होंने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि अमित शाह ऐसे चुनाव लड़ोगे. कॉल सेंटर वालों को क्यों तंग कर रहे हो. हिम्मत है तो हमें गिरफ़्तार करो.
आज सुबह हमारे दो कॉल सेंटर पर अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कीं रेड कराई। अब सारे काल सेंटर के मालिकों को थाने बुलाकर धमकाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी का काम बंद कर दो।अमित शाह, ऐसे चुनाव लड़ोगे? कॉल सेंटर वालों को क्यों तंग कर रहे हो? हिम्मत है तो हमें गिरफ़्तार करो https://t.co/gua6xeIUWZ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 13, 2019