दिल्ली में भीषण गर्मी के दौरान बिजली संकट पर आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी को घेरे में लिया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बीजेपी ही इस स्थिति के लिए जवाबदेह है. आप नेता अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, दिल्ली में भारी बिजली कटौती. बीजेपी को जरूरत है कि वह स्पष्टीकरण दे और तत्काल कदम उठाये.
Major power cuts all across delhi. BJP needs to explain and take immediate action.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 7, 2014
बीजेपी का उपहास उड़ाते हुए ‘आप’ के आशुतोष ने दिल्ली में ऐसे में लगातार बिजली कटौती का मुद्दा उठाया जब तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, अच्छे दिन आ गए हैं दिल्ली में भारी बिजली कटौती जब पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
Achche din aa Gaye , major power cut in Delhi when temperature is touching 45 .
— ashutosh (@ashutosh83B) June 7, 2014
दिल्ली के कई क्षेत्रों में भारी बिजली कटौती हो रही है जो प्रतिदिन करीब दो घंटे है. उप राज्यपाल नजीब जंग ने शुक्रवार को कहा था कि शहर के कई क्षेत्रों में घोषित बिजली कटौती अगले तीन से चार दिन तक जारी रह सकती है क्योंकि गत सप्ताह आये तूफान में क्षतिग्रस्त बिजली टावर और तारों की मरम्मत में समय लग रहा है.
उन्होंने कहा, तूफान आने से पहले तक हम पांच हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन कर रहे थे जो कि (तूफान के चलते) घटकर 1000 मेगावाट रह गया. आप समझ सकते हैं कि हमें चिंता थी कि पूरा शहर अंधेरे में डूब सकता है.
उन्होंने कहा, अब हम 4600 से 4700 मेगावाट का उत्पादन कर रहे हैं. समस्या यह है कि तूफान में बड़े टावर और लाइनें गिर गई थी जिनकी मरम्मत में समय लग रहा है. तापमान बढ़ने से बिजली की मांग बढ़कर 6000 मेगावाट हो गई है, जिसकी हम पूर्ति नहीं कर सकते.